|
यूपीए की जीत से शेयर बाज़ार में उछाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनमोहन सिंह सरकार की विश्वास मत में जीत से लौटी राजनीतिक स्थिरता के भरोसे का असर बुधवार को शेयर बाज़ार पर दिखा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में क़रीब आठ सौ अंकों का उछाल दर्ज किया गया. बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 838.08 अंकों की बढ़त लेकर 14,942.28 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ़्टी में भी 236 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह बाज़ार के बंद होने के समय 4,491.55 पर जाकर टिका. बाज़ार के जानकारों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि सरकार के साथ अब वामदल नहीं हैं. इससे लंबे समय से रुके आर्थिक सुधार के क़दमों में तेज़ी आएगी. सुबह जब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज खुला तो मुनाफ़ा देने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई, एचडीएफ़सी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, एचडीएफ़सी बैंक, भेल और डीएलएफ़ शामिल थे. भारतीय शेयर बाज़ार के साथ ही एशियाई शेयर बाज़ार भी पहले दिन के कारोबार से ऊपर खुले. भारत से बाहर एशिया के शेयर बाज़ारों में कारोबार शुरू होने के समय सूचकांक मंगलवार की बंदी से 1.25 फ़ीसदी से 3.6 फ़ीसदी उछाल ले चुके थे. | इससे जुड़ी ख़बरें चंद मिनटों में अरबों डॉलर का नुकसान11 जुलाई, 2008 | कारोबार महँगाई के बोझ से गिरा शेयर बाज़ार11 जुलाई, 2008 | कारोबार शेयर बाज़ार पर भी महंगाई की मार27 जून, 2008 | कारोबार महँगाई के बोझ से लुढ़के शेयर बाज़ार20 जून, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ार में भारी गिरावट09 जून, 2008 | कारोबार उतार-चढ़ाव के बाद 'सेंसेक्स' अदालत में 18 मई, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट31 मार्च, 2008 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट25 मार्च, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||