BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 09 जून, 2008 को 05:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय शेयर बाज़ार में भारी गिरावट
शेयर बाज़ार
जानकार मानते हैं कि तेल की क़ीमतों में भारी बढ़ोत्तरी के कारण बाज़ार गिरे
कच्चे तेल की क़ीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के कारण भारतीय शेयर बाज़ारों में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 500 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.

एक समय सेंसेक्स 700 अंक गिर गया था. इसके बाद इसमें थोड़ा सुधार आया और दोपहर तक ये 511 अंक गिरकर 15060 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

दिन का कारोबार ख़त्म होने पर सूचकांक 15066.10 पर बंद हुआ.

जानकारों का कहना है कि प्रॉपर्टी और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में गिरावट के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आधे घंटे के कारोबार में ही 500 अंक लुढ़क गया था.

सोमवार के बाज़ार खुलते ही कुछ ही समय बाद सेंसेक्स 707 अंक गिरकर 14846 के स्तर पर चला गया था.

निफ़्टी में भी गिरावट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ़्टी में भी लगभग 127 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. एक समय निफ़्टी वर्ष 2008 के अपने न्यूनतम स्तर पर आ गया था.

विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती तेल कीमत, अनियंत्रित महंगाई और भारतीय रिज़र्व बैंक द्रिक नीति को और कड़ा करने के संकेत से बाज़ार पर नकारात्मक असर पड़ा.

केंद्र सरकार के तेल कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद पिछले सप्ताह भी बाज़ार में 10 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.

भारतीय बाज़ारों के अलावा लगभग सभी एशियाई शेयर बाज़ारों में भी कमजोर देखी गई.

ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को अमरीकी बाज़ार में डाओ जोंस लगभग 400 और नैस्डेक 75 अंक गिरा था.

पेट्रोल पंपतेल की तेज़ी बरक़रार
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतें 135 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुँची है.
शेयर बाज़ार 'सेंसेक्स' की लड़ाई
बीएसई में इस्तेमाल होने वाला शब्द 'सेंसेक्स' विवादों में घिर गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>