BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 मई, 2008 को 17:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तेल 135 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँचा
कच्चा तेल
पिछले साल मई में तेल की क़ीमत 65 डॉलर प्रति बैरल थी
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतों में उछाल जारी है और गुरुवार को ये 135 डॉलर प्रति बैरल की नई ऊँचाई तक पहुंच गई.

हल्के कच्चे तेल की क़ीमतें इस साल अभी तक 40 प्रतिशत मँहगी हो चुकी हैं.

पिछले साल की तुलना में तेल की क़ीमत दोगुनी हो चुकी है. मई 2007 में कच्चे तेल की क़ीमत 65 डॉलर थी.

तेल की क़ीमत में गुरुवार को 4 डॉलर प्रति बैरल की उछाल आई.

क़ीमत में तेज़ी का मुख्य कारण अमरीका के कच्चे तेल भंडार के साप्ताहिक आँकड़े हैं जिसमें 54 लाख बैरल की कमी बताई गई है.

तेल निर्यातक देशों के संगठन, ओपेक ने पहले ही आपूर्ति न बढ़ाने कि बात कही है. ऊर्जा विश्लेषक भी इसे ठीक क़दम मान रहे हैं.

डॉलर की गिरती क़ीमत का जारी रहना तेल की क़ीमतें बढ़ने का एक कारण माना जा रहा है. यही कारण है कि तेज़ी के बावजूद तेल की माँग बढ़ रही है.

महंगाई का सबब

तेल की बढ़ती क़ीमतों के चलते एक तो गाड़ियों पर होने वाला खर्च बढ़ रहा है, घरों में ईंधन का बिल बढ़ रहा है, खाद्य सामग्री की क़ीमतें बढ़ी हैं और विमान यात्रा महंगी हो रही है.

अमरीकी एयरलाइन्स ने पेट्रोल की बढ़ती क़ीमतों के चलते यात्रियों के सामान के लिए अतिरिक्त शुल्क लेना शुरु कर दिया है.

एयरफ़्रांस ने कहा है कि तेल की क़ीमतों के चलते आने वाला साल 'चुनौतीपूर्ण' होगा.

ब्रिटेन में अनलेडेड पेट्रोल की औसत क़ीमत 114 पेंन्स प्रति लीटर और डीज़ल की क़ीमत 126.4 पेन्स प्रति लीटर तक जा पहुँची है.

वहाँ वाहनो से जुड़ी संस्था एए का कहना है कि तेल की क़ीमतों में पाँच डॉलर की बढ़ोत्तरी होने से पेट्रोल और डीज़ल के दामों में 2.5 पेन्स की बढ़ोत्तरी और होने के आसार दिख रहे हैं.

उधर भारत में सरकार को इन ख़बरों का खंडन करना पड़ा है कि सरकार नए गैस कनेक्शन पर रोक लगाने जा रही है.

सरकार की ओर से कहा गया है कि किसी भी तरह की कोई योजना नहीं है और तेल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी के बावजूद तेल और गैस की आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी.

हालांकि भारतीय तेल कंपनियाँ पेट्रोलियम की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी की माँग कर रही हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
तेल की कीमत 117 डॉलर प्रति बैरल
19 अप्रैल, 2008 | कारोबार
तेल का दाम 115 डॉलर तक पहुँचा
17 अप्रैल, 2008 | कारोबार
नए साल में तेल 96 डॉलर से ऊपर
02 जनवरी, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>