|
तेल की कीमत 117 डॉलर प्रति बैरल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तेल उत्पादक देश नाइजीरिया में पाइपलाइनों पर हमले किए जाने के दावों के बीच कच्चे तेल की क़ीमतो ने 117 डॉलर प्रति बैरल का रिकॉर्ड छू लिया है. तेल की आपूर्ति को लेकर बाज़ार में चिंता है क्योंकि नाइजीरियाई विद्रोहियों ने रॉयल डच शेल नाम की कंपनी के एक महत्वपूर्ण पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर देने का दावा किया है. विद्रोहियों ने तेल के पाइपलाइनों पर इस तरह के और हमले करने की धमकी दी है. जिस पाइपलाइन को नुक़सान पहुँचाने का दावा किया गया है वह तेल को बोन्नी निर्यात टर्मिनल तक पहुँचाने का जरिया था. इसकी क्षमता सत्तर लाख़ बैरल कच्चा तेल जमा रखने की है. हालाँकि शेल कंपनी के प्रवक्ता ने इस हमले की तत्काल पुष्टि से इनकार कर दिया है क्योंकि इलाक़ा सुदूर है. बाज़ार की चिंता न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के वायदा क़ारोबार में मई माह के लिए कच्चे तेल की क़ीमत लगभग 117 डॉलर प्रति बैरल रही. दूसरी ओर लंदन में जून के लिए 114 डॉलर प्रति बैरल की बोली लगाई लई. 115 डॉलर प्रति बैरल का स्तर छूने के बाद क़ीमतों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन ऐसा ज़्यादा दिन नहीं रह सका. जब कच्चे तेल की क़ीमतें 115 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँची थीं तो इसके लिए कमज़ोर पड़ते डॉलर को ज़िम्मेदार माना जा गया था. आने वाले कुछ दिनों में अमरीका में गर्मियों के मौसम में लोग अपनी गाड़ियाँ लेकर घूमने निकल जाते हैं. इस वजह से अमरीका में ग़ैसोलीन की ख़पत में वृद्धि होने की उम्मीद है. हाल में आई ख़बरों में कहा गया था कि नाइजीरिया में तेल और गैस के उत्पादन में वर्ष 2015 तक 30 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें तेल का दाम 115 डॉलर तक पहुँचा17 अप्रैल, 2008 | कारोबार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुँची तेल की क़ीमत10 मार्च, 2008 | कारोबार प्रदूषण कम करने के लिए जुर्माना 04 फ़रवरी, 2008 | कारोबार भारत में तेल के दाम बढ़ने के ठोस संकेत24 जनवरी, 2008 | कारोबार तेल 100 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर 02 जनवरी, 2008 | कारोबार तेल के दाम आसमान पर01 नवंबर, 2007 | कारोबार पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें नहीं बढ़ेंगी11 अक्तूबर, 2007 | कारोबार तेल की क़ीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचीं12 सितंबर, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||