|
पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें नहीं बढ़ेंगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में केंद्र सरकार ने इस साल पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें न बढ़ाने का फ़ैसला किया है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की बढ़ती क़ीमतों से निपटने के लिए तेल के बांड जारी करने की भी घोषणा की है. नई दिल्ली में कैबिनेट की बैठक के बाद पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने बताया, "हमने महत्वपूर्ण पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमतें न बढ़ाने का अपना वादा पूरा किया है." माना जा रहा है कि पेट्रोल, डीज़ल, किरासन तेल और एलपीजी की क़ीमतें न बढ़ाने से सरकारी तेल कंपनियों को क़रीब 54, 935 करोड़ के राजस्व का नुक़सान हो सकता है. लेकिन सरकार ने इससे निपटने के लिए 23,457.24 करोड़ रुपए के बांड जारी करने की घोषणा की है. सब्सिडी तेल के बांड जारी करने के अलावा सरकार ने एलपीजी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले किरासन तेल पर और तीन साल तक सब्सिडी देने की भी घोषणा की है जो एक अप्रैल 2007 से ही लागू होगा.
सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को 23,457.24 करोड़ रुपए के तेल बांड मिलेंगे. इसमें से 11,800 करोड़ की पहली किश्त अगले हफ़्ते ही जारी कर दी जाएगी ताकि कंपनियाँ वर्ष 2007-08 की पहली छमाही में हुए नुक़सान से निपट सके. कैबिनेट के फ़ैसले के बारे में जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में एलपीजी और किरासन तेल पर सब्सिडी देने का फ़ैसला किया गया. कैबिनेट की बैठक से पहले इस सप्ताह के शुरू में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा और वित्त मंत्री पी चिदंबरम से भी मुलक़ात की थी और इस पर चर्चा की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें एचपीसीएल में मित्तल का भारी निवेश21 जून, 2007 | कारोबार कच्चे तेल की क़ीमत में गिरावट जारी02 जनवरी, 2007 | कारोबार 'भविष्य में तेल की कीमतें गिरेंगी'12 जून, 2006 | कारोबार पेट्रोल-डीज़ल महंगे, वामपंथी नाराज़05 जून, 2006 | कारोबार तेल की क़ीमतों को लेकर चिंता22 अप्रैल, 2006 | कारोबार रिलायंस आएगा रिटेल बाज़ार में24 जनवरी, 2006 | कारोबार भारत की ऊर्जा ज़रूरतों पर सरकार चिंतित28 नवंबर, 2005 | कारोबार बड़ी कंपनियों की नज़र भारतीय भंडार पर17 अक्तूबर, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||