BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 जनवरी, 2006 को 11:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रिलायंस आएगा रिटेल बाज़ार में
मुकेश अंबानी
अंबानी भाइयों में बँटवारे के बाद मुकेश अंबानी के पास पेट्रोकेमिकल्स और पेट्रोलियम कंपनी ही बची है
भारत में आने वाले दिनों में रिटेल क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई देने वाली है क्योंकि अब रिलायंस उद्योग समूह भी इस बाज़ार में उतरने जा रहा है.

अंबानी भाइयों के बीच विधिवत बँटवारे के बाद मुकेश अंबानी वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज़ समूह ने रिटेल बाज़ार में आने का फ़ैसला किया है.

यानी आने वाले दिनों में रिलायंस के सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट दिखने वाले हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने भारत भर में रिटेल स्टोर खोलने में 3,375 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है.

रिलायंस ने इस निवेश का फ़ैसला ऐसे समय में किया है जब केंद्र सरकार के सामने रिटेल क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का मामला विचाराधीन है और वालमार्ट जैसी बड़ी बहुराष्ट्रीय रिटेल कंपनियाँ भारत के बाज़ार में प्रवेश करने के लिए दरवाज़े पर खड़ी हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को बोर्ड की बैठक के बाद पहली बार रिटेल क्षेत्र में जाने की घोषणा की.

दरअसल विभाजन के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के पास सिर्फ़ पेट्रोलियम और पेट्रोकैमिकल्स कंपनियाँ बची थीं.

हालाँकि रिलायंस अपने पेट्रोल पंपों के ज़रिए भारतीय बाज़ार में पहले उतर चुकी है.

इस फ़ैसले के साथ ही रिलायंस ने नए पब्लिक इश्यू लाने की भी घोषणा की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अनिल अंबानी ने दिया इस्तीफा
03 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
अंबानी ने की निदेशकों से अपील
28 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>