BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 जनवरी, 2006 को 09:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हस्तांतरण से पहले रिलायंस में तेज़ी
रिलायंस
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयर में विशेष तेज़ी देखी गई
अंबानी भाइयों के बीच रिलायंस की विभिन्न कंपनियों के शेयरों के हस्तांतरण के एक दिन पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में भारी ख़रीदारी देखी गई और इसका शेयर 900 रुपए को पार कर गया.

ग़ौरतलब है कि बुधवार को मुकेश और अनिल अंबानी के बीच बंटवारे के बाद हिस्से में आई कंपनियों के शेयरों का हस्तांतरण होना है और इसके लिए शेयर बाज़ार में एक घंटे का विशेष सत्र आयोजित किया गया है.

मंगलवार को रिलायंस इंडस्टीज़ के शेयरों में भारी ख़रीदारी देखी गई और इसका शेयर 870 रुपए से बढ़कर 900 रुपए के स्तर पर पहुँच गया.

रिलांयस इंडस्टीज़ की सेंसेक्स के उतार- चढ़ाव में बड़ी भूमिका रहती है.

इसकी वजह से कई दिनों से गिर रहे मुंबई शेयर बाज़ार में भी तेज़ी देखी गई और वह लगभग 100 अंक ऊपर चढ़कर और 9421 के स्तर तक जा पहुँचा.

रिलायंस के अलावा ग्रासिम इंडस्ट्रीज़, रिलायंस एनर्जी और टीसीएस में भी तेज़ी देखी गई.

हालांकि एसीसी, ओएनजीसी, टाटा स्टील, भारती टेलीवेंचर्स, बीएचईएल और सिपला के शेयरों में गिरावट देखी गई.

दूसरी ओर चीनी से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भी तेज़ी का रुख़ बरक़रार रहा. मवाना शुगर, पोन्नी शुगर और बजाज हिंदुस्तान के शेयरों में तेज़ी देखी गई.

हालांकि पिछले कुछ समय में विदेशी निवेशकों की भारी ख़रीदारी के कारण मुंबई शेयर बाज़ार (बीएसई) का सूचकांक 9648 तक के ऐतिहासिक स्तर को छू चुका है.

पिछले साल विदेशी निवेशकों ने मुंबई शेयर बाज़ार में क़रीब 11 अरब डॉलर का निवेश किया था जिसके कारण शेयर सूचकांक में 42 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.

यह प्रक्रिया जारी है और बाज़ार विशेषज्ञों को उम्मीद है कि मुंबई शेयर बाज़ार का सूचकांक 10 हज़ार के स्तर को पार कर सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>