BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 दिसंबर, 2005 को 15:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हरियाणा में रिलायंस औद्योगिक क्षेत्र

भूपिन्दर सिंह हुड्डा और मुकेश अंबानी
इस योजना पर 25 से 40 हज़ार करोड़ रुपए के बीच की राशि का निवेश होगा
भारत की एक बड़ी औद्योगिक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज हरियाणा में दशक का अब तक का सबसे बड़ा निजी उद्योग क्षेत्र या विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाएगी.

रिलायंस उद्योग समूह के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की मौजूदगी में चंडीगढ़ में सोमवार को 25 हज़ार एकड़ क्षेत्र पर बनाए जाने वाले नई परियोजना संबंधी सहमति पर दस्तख़त किए गए.

रिलायंस उद्योग और हरियाणा के औद्योगिक विकास निगम के बीच सोमवार को हुए इक़रारनामे के तहत प्रदेश में भारत के अब तक के सबसे बड़े निजी उद्योग क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा.

हालाँकि प्रस्तावित परियोजना के स्थान के बारे में अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक रिलायंस हरियाणा सेज नाम का ये उद्योग क्षेत्र राजधानी दिल्ली से ज़्यादा दूर नहीं होगा.

मुकेश अंबानी ने बताया,"25 हज़ार एकड़ वर्ग क्षेत्र पर बनाए लाने वाली इस परियोजना में वहाँ उद्योग के अलावा सूचना तकनीक तथा जैव प्रोद्योगिकी से जुड़े उद्योग शामिल किए जाएँगे."

अंबानी के मुताबिक उनकी कंपनी हरियाणा – विशेष आर्थिक क्षेत्र के निर्माण पर 25 से 40 हज़ार करोड़ रुपए के बीच का निवेश करेगी.

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा भी आधुनिक औद्योगिक ढाँचा बनाने की इस परियोजना के बारे में बहुत उत्सुक हैं.

चिंता

 25 हज़ार एकड़ वर्ग क्षेत्र पर बनाए लाने वाली इस परियोजना में वहाँ उद्योग के अलावा सूचना तकनीक तथा जैव प्रोद्योगिकी से जुड़े उद्योग शामिल किए जाएँगे
मुकेश अंबानी

उधर, हरियाणा के ही कुछ लोगों ने इस बात पर चिंता जताई है कि रिलायंस उद्योग के पास इस स्तर के काम का कोई पूर्वानुभव नहीं है.

मगर मुकेश अंबानी का दावा है कि उनकी कंपनी के पास उद्योग लगाने व इसके लिए ढ़ाँचा निर्माण का 18 वर्ष का लंबा अनुभव है.

उन्होंने दावा किया काम शुरू हो जाने के बाद ढाई साल के बीच ही रिलायंस हरियाणा सेज से लोगों को प्रारंभिक लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>