|
अनिल अंबानी ने दिया इस्तीफा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के सबसे बड़े निजी औद्योगिक समूह रिलायंस के उपाध्यक्ष अनिल अंबानी ने समूह की एक कंपनी इंडिया पेट्रोकेमिकल्स (आईपीसीएल) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. अनिल अंबानी वर्ष 2002 में उस समय आईपीसीएल के उपाध्यक्ष और निदेशक नियुक्त किए गए थे जब रिलायंस ने सार्वजनिक क्षेत्र की आईपीसीएल के साथ सामरिक साझेदारी करने में सफलता प्राप्त की थी. अनिल के बड़े भाई मुकेश इस कंपनी के अध्यक्ष हैं. जानकारों का मानना है कि अनिल के इस कदम के पीछे कई और भी कारण हैं और इसे पूरी कहानी का अंत नहीं माना जा सकता. रिलायंस के मालिकाना हक को लेकर दोनों भाईयों अनिल और मुकेश के बीच मतभेद काफी दिनों से थे लेकिन दो महीने पहले यह बात मीडिया के सामने भी आ गई. मुकेश ने एक टेलीविज़न चैनल पर स्पष्ट कहा कि दोनों भाईयों के बीच विवाद हैं जिन्हें निजी तौर पर सुलझाने की कोशिश हो रही है. इसके बाद कई तरह के फैसले हुए हैं, दबाव की रणनीतियां बनी है लेकिन अभी तक सबकुछ स्पष्ट नहीं हुआ है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||