BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 दिसंबर, 2004 को 13:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रिलायंस में सुलह सफाई के आसार
मुकेश अंबानी
मुकेश ने सुलह की ओर बढ़ाया है हाथ
भारत के सबसे बड़े निजी औद्योगिक समूह रिलायंस को चलाने वाले दो भाईयों के बीच के मालिकाना हक को लेकर जारी विवाद थमने के आसार दिख रहे हैं.

बड़े भाई मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंफोकॉम में अपने 12.01 प्रतिशत शेयर छोड़ने का फैसला किया है जिसके बाद विवाद सुलझने की संभावना जाहिर की जा रही है.

क़रीब एक महीने पहले मुकेश और अनिल अंबानी के बीच मतभेदों की बात सामने आई थी. मामला इसी 12 प्रतिशत शेयरों को लेकर शुरु हुई थी. अनिल इस बात से नाराज़ थे कि मुकेश ने रिलायंस इंडस्ट्रीज का पैसा रिलायंस इंफोकॉम में क्यों लगाया और वो भी बिना किसी को बताए.

मुकेश को ये शेयर कंपनी के प्रबंधक होने के नाते काफी कम कीमत (50 करोड़ रुपए) में मिली थी लेकिन बाज़ार में आते ही ये शेयर 72 अरब आंकी गई हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन शेयरों को लेकर मुकेश अंबानी के ख़िलाफ़ पिछले दिनों अभियान छेड़ा गया इसलिए वो ये शेयर छोड़ रहे हैं.

दुविधा

अनिल अंबानी
बड़े भाई से ख़ासे नाराज़ हैं अनिल

विश्लेषकों के अनुसार अभी ये कहना मुश्किल है कि मुकेश के इस फैसले से रिलायंस में जारी विवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा.

हालांकि कुछ जानकार मानते हैं कि मुकेश के इस फैसले के सकारात्मक परिणाम निकल सकते हैं. चूंकि इन शेयरों को लेकर ही अनिल को सबसे अधिक आपत्ति थी इसलिए संभवत वो सुलह कर लेंगे.

पिछले कुछ महीने में रिलायंस का विवाद अखबारों के पहले पन्ने पर छाया हुआ है और राजनेताओं ने भी दोनों भाईयों से सुलह करने की अपील की है.

रिलायंस का कारोबार कई क्षेत्रों में फैला हुआ है. कपडे, दूरसंचार, पेट्रोकेमिकल्स, वितरण, तेल , प्राकृतिक गैस और वित्तीय सेवाएं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>