|
अनिल अंबानी ने कई सवाल दाग़े | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिलायंस उद्योग समूह में अंबानी भाइयों के बीच स्वामित्व का विवाद बुधवार को फिर गरमा गया. रिलायंस एनर्जी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल अंबानी ने अपने बड़े भाई और रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी से कुछ सवाल पूछे हैं जिनकी जानकारी प्रेस वालों को दी गई है. बीबीसी संवाददाता संजीव श्रीवास्तव के अनुसार अनिल अंबानी ने मुकेश अंबानी की उस बात पर सवाल उठाए हैं कि रिलायंस समूह में स्वामित्व का फ़ैसला उनके पिता धीरुभाई अंबानी के जीवनकाल में ही हो गया था. दोनो भाइयों के बीच विवाद शुरु होने के बाद मुकेश अंबानी ने रिलायंस समूह के कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा था. इसके ज़रिए कहा था कि औद्योगिक समूह के स्वामित्व का फ़ैसला धीरुभाई अंबानी के जीवनकाल में हो गया था और इस बारे में कोई विवाद या सवाल नहीं हो सकता. उधर अनिल के उठाए सवाल हैं - "यदि स्वामित्व का फ़ैसला पहले ही हो गया था तो इस बारे में अनिल अंबानी को, शेयरधारकों को और शेयर बाज़ार का निरीक्षण करने वाली संस्था सेबी को क्यों जानकारी नहीं दी गई." साथ ही उन्होंने पूछा है कि यदि धीरुभाई के जीवनकाल में कुछ तय भी हुआ था तो आख़िर वह फ़ैसला था क्या? अनिल अंबानी ने स्पष्टीकरण माँगा है कि यदि मुकेश अंबानी का कहना सही है तो फिर प्रबंध निदेशक के तौर पर उनके अधिकारों को जुलाई 2004 से पहले कभी भी क्यों घटाया नहीं गया? |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||