BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 अक्तूबर, 2003 को 13:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीकी कंपनी को ख़रीद रही है रिलायंस
मुकेश और अनिल अंबानी
रिलायंस ने भारत में टेलीकॉम नेटवर्क पर पहले ही बहुत काम कर रखा है

रिलायंस उद्योग समूह अब अंतरर्राष्ट्रीय मंच पर भी बड़ी तेज़ी से अपने क़दम बढ़ाता नज़र आ रहा है.

रिलायंस ने अमरीका की कंपनी 'फ़्लैग टेलिकॉम ग्रुप लिमिटेड' के सारे शेयर ख़रीदने की घोषणा की है.

ये किसी भी भारतीय कंपनी के द्वारा सेवा क्षेत्र में की गई अब तक की सबसे बड़ी ख़रीददारी होगी.

'रिलायंस गेटवे' जो कि 'रिलायंस इंफ़ोकॉम' का ही एक अंग है 'फ़्लैग टेलिकॉम' के तमाम शेयर 20 करोड़ 70 लाख अमरीकी डॉलर में ख़रीद रहा है.

रिलायंस उद्योग समूह के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनिल अंबानी ने बताया," इस ख़रीददारी के लिए आवश्यक औपचारिकताएं और शेयरधारकों की स्वीकृति अभी बाक़ी है."

नेटवर्क के लिए

इस ख़रीददारी में लगने वाली पूरी रकम रिलायंस उद्योग समूह ही मुहैया कराएगा. इससे भारत में रिलायंस की अगली पीढ़ी के डीज़िटल नेटवर्क के विकास में बहुत मदद मिलेगी

अनिल अंबानी

'फ़्लैग टेलिकॉम ग्रुप लिमिटेड' के निदेशकों ने इस पर सहमति के हस्ताक्षर कर दिए हैं और अब वे दिसम्बर में इस पर विचार विमर्श करेंगे.

'फ़्लैग' इंटरनेट के लिए बैंडविड्थ उपलब्ध कराने वाली कंपनी है जिसके फ़ाईबर ऑप्टिक केबल पूरी दुनिया में 50 हज़ार किलोमिटर तक फैले हुए हैं.

मध्य-पूर्व और अमरीका में इसके केंद्र हैं.

ग़ौरतलब है कि 'फ़्लैग टेलिकॉम ग्रुप लिमिटेड' पिछले साल दिवालिया घोषित कर दी गई थी और वह इस साल अपने दिवालिएपन से उबर गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>