|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी कंपनी को ख़रीद रही है रिलायंस
रिलायंस उद्योग समूह अब अंतरर्राष्ट्रीय मंच पर भी बड़ी तेज़ी से अपने क़दम बढ़ाता नज़र आ रहा है. रिलायंस ने अमरीका की कंपनी 'फ़्लैग टेलिकॉम ग्रुप लिमिटेड' के सारे शेयर ख़रीदने की घोषणा की है. ये किसी भी भारतीय कंपनी के द्वारा सेवा क्षेत्र में की गई अब तक की सबसे बड़ी ख़रीददारी होगी. 'रिलायंस गेटवे' जो कि 'रिलायंस इंफ़ोकॉम' का ही एक अंग है 'फ़्लैग टेलिकॉम' के तमाम शेयर 20 करोड़ 70 लाख अमरीकी डॉलर में ख़रीद रहा है. रिलायंस उद्योग समूह के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनिल अंबानी ने बताया," इस ख़रीददारी के लिए आवश्यक औपचारिकताएं और शेयरधारकों की स्वीकृति अभी बाक़ी है." नेटवर्क के लिए
'फ़्लैग टेलिकॉम ग्रुप लिमिटेड' के निदेशकों ने इस पर सहमति के हस्ताक्षर कर दिए हैं और अब वे दिसम्बर में इस पर विचार विमर्श करेंगे. 'फ़्लैग' इंटरनेट के लिए बैंडविड्थ उपलब्ध कराने वाली कंपनी है जिसके फ़ाईबर ऑप्टिक केबल पूरी दुनिया में 50 हज़ार किलोमिटर तक फैले हुए हैं. मध्य-पूर्व और अमरीका में इसके केंद्र हैं. ग़ौरतलब है कि 'फ़्लैग टेलिकॉम ग्रुप लिमिटेड' पिछले साल दिवालिया घोषित कर दी गई थी और वह इस साल अपने दिवालिएपन से उबर गई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||