|
रिलायंस समूह में स्वामित्व का विवाद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने रियायंस को चलाने वाला अंबानी परिवार एक अहम चर्चा करने जा रहा है. सोमवार या मंगलवार को संभावित इस पारिवारिक बैठक में 80 हज़ार करोड़ से अधिक की परिसंपत्तियों वाले रिलायंस उद्योग समूह के स्वामित्व पर चर्चा होनी है. स्वामित्व का यह विवाद मुख्य रुप से रिलायंस उद्योग समूह के संस्थापक धीरुभाई अंबानी के दोनों बेटों मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच है. पिछले दिनों एक टेलीविज़न चैनल से बात करते हुए मुकेश अंबानी की स्वीकारोक्ति के बाद यह विवाद सतह पर आ गया है. धीरुभाई अंबानी की मौत के बाद से ऐसे अवसर बहुत कम आए हैं जब दोनों भाइयों को एक साथ देखा गया हो. लोग मानते हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के शेयरधारकों की बैठक के अलावा दोनों एक साथ दिखाई ही नहीं पड़े हैं. इस विवाद और इसके नतीजों से देश के औद्योगिक परिदृश्य पर गहरा असर पड़ने के आसार हैं. परिवार और विवाद जब विवाद की ख़बर सामने आई उसी दिन शेयर बाज़ार में रिलायंस के शेयरों की क़ीमतें गिर गई थीं. समाचार एजेंसियों के अनुसार स्वामित्व का विवाद सुलझाने के लिए अंबानी परिवार को एक साथ बिठाने की पहल धीरुभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन ने की है.
इस चर्चा के लिए रिलायंस उद्योग समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी को अमरीका से लौटना पड़ा है. अनिल अंबानी पहले से ही मुंबई में हैं. उनकी दोनों बहनों दीप्ति सालगाँवकर और नीना कोठारी को भी मुंबई बुलवा लिया गया है. बड़े भाई मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड को संभालते हैं जो पेट्रोकेमिकल और रिफ़ाइनरी के क्षेत्र में काम करती है. उन्हें रिलायंस को टेलीकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में बड़ा खिलाड़ी बनाने वाली कंपनी रिलायंस इंफ़ोकॉम को खड़ा करने का भी श्रेय दिया जाता है. जबकि अनिल अंबानी रिलायंस एनर्जी को संभालते हैं जो बिजली के क्षेत्र में काम करती है. स्वामित्व के विवाद को लेकर पिछले तीन दिनों में मीडिया में कई तरह की ख़बरें आई हैं. उनमें एक तो यह है कि विवाद रिलायंस इंफ़ोकॉम को लेकर है. ख़बरों के अनुसार यह जानकारी किसी के पास नहीं है कि इस कंपनी के 50 प्रतिशत से अधिक शेयर किसके पास है जिसकी क़ीमत 25,000 करोड़ बीच बताई जा रही है. अनिल अंबानी का इस कंपनी में कोई दख़ल नहीं है. दूसरी ख़बर यह थी कि मुकेश अंबानी की पत्नी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के निदेशक मंडल में जगह चाहती हैं. बहरहाल ये सब अटकलें ही हैं क्योंकि अंबानी परिवार की ओर से अब तक इस विवाद पर कुछ नहीं कहा गया है सिवा इस स्वीकारोक्ति के कि दोनों भाइयों के बीच कोई विवाद है. इस विवाद का जो भी हल निकले, इस समय बाज़ार की नज़र इस बात पर टिकी हुई है कि यदि बँटवारा हुआ तो रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के 34 प्रतिशत शेयरों का बँटवारा किस तरह होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||