|
मुकेश अंबानी ने विवाद से इनकार किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस उद्योग समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी में स्वामित्व को लेकर किसी भी तरह के पारिवारिक विवाद से इनकार किया है. पिछले शुक्रवार को मुकेश अंबानी और उनके भाई अनिल अंबानी के बीच मतभेद की ख़बर आई थी जिसके बाद बाज़ार में रिलायंस के शेयरों के भाव सात प्रतिशत से भी अधिक नीचे गिर गए थे. मगर सोमवार को अमरीका से लौटने के बाद मुकेश अंबानी ने कहा कि उनके बयान को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया. मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा,"मैं ये देखकर चकित रह गया कि हमारा कारोबार भविष्य में कैसा रहेगा, इसके जवाब को बिल्कुल अलग अर्थ में पेश किया गया". उन्होंने कहा,"निश्चित रूप से यह एक सनसनीखेज कहानी गढ़ने की कोशिश थी जिसके कारण तमाम अटकलें और ग़लतफ़हमियाँ शुरू हुईं". उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उनके पिता और रिलायंस समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी ने अपने निधन से पहले कंपनी के स्वामित्व को लेकर सारे विवाद निपटा दिए थे. ऐसा बताया जाता है कि धीरूभाई अंबानी ने अपनी मृत्यु के पहले कोई वसीयत नहीं छोड़ी है मगर अंबानी परिवार ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. आलोचकों का कहना है कि रिलायंस समूह में स्वामित्व के प्रश्न पर विवाद की बात पिछले कुछ अर्से से उठ रही है. उनका मानना है कि मुकेश अंबानी ने जो स्पष्टीकरण दिया है वह बाज़ार को ध्यान में रखकर दिया गया है जहाँ शुक्रवार के बाद से पिछले दो दिनों के कारोबार में रिलायंस के शेयरों के भाव सात प्रतिशत से भी अधिक गिर गए. मगर आलोचक ये भी मानते हैं कि रिलायंस के शेयरों में ये उथल-पुथल अस्थायी स्थिति है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||