|
अंबानी भाइयों के बीच विवाद जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रिलायंस समूह के मालिक अंबानी भाइयों के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब इसमें राजनीतिक नेता और पारिवारिक दोस्तों ने अपील करनी शुरु कर दी है. अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी के बीच तकरार यहां तक बढ़ गई है कि शनिवार को दोनों भाई एक समारोह में पहुंचे मगर अलग अलग. इससे पहले दिन में अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर गए जहां उन्होंने पारिवारिक शांति के लिए प्रार्थना की. मंदिर से बाहर निकलते समय उन्होंने संवाद समिति प्रेट्र से कहा " मैंने शांति, सदभाव और पूरे परिवार के भगवान से साहस मांगा. मैं प्रार्थना की कि मेरे स्वर्गीय पिता की विरासत बरकरार रहे. " दूसरी तरफ कुछ टीवी चैनलों के अनुसार समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने दोनों भाइयों से और उनकी मां कोकिलाबेन से अपील की है कि दोनों भाईयों का मतभेद दूर करें. एक अन्य व्यापारिक घराने के मालिक राहुल बजाज ने मुकेश अंबानी का खुलकर समर्थन किया है.
पिछले कुछ महीने से ही दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था. ख़बरों के अनुसार पिछले दिनों जब एक बोर्ड की बैठक में मुकेश अंबानी को रिलायंस समूह की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का अध्यक्ष और मुख्य निदेशक बनाया गया तो अनिल आहत हुए थे. यह बैठक 27 जुलाई को हुई थी. पिछले हफ्ते मुकेश ने कहा कि परिवार में मालिकाना हक को लेकर कुछ विवाद चल रहे हैं. बाद में बात बढ़ती चली गई और अब खुलकर सामने आ गई है. हालांकि दोनों भाई इस बारे में मीडिया में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है लेकिन संकेत हैं कि भारत की बड़ी कंपनियों में से एक के मालिकाना हक को लेकर क़ानूनी लड़ाई भी हो सकती है. जब से यह विवाद शुरु हुआ है रिलायंस के शेयरों में लगातार गिरावट आई है और कुछ अधिकारियों ने पिछले दिनों त्यागपत्र भी दे दिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||