|
अंबानी ने राज्यसभा के लिए पर्चा भरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी ने राज्यसभा के चुनावों के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. रिलायंस उद्योग समूह के वाइस चेयरमैन ने एक स्वतंत्र उम्मीदवार की हैसियत से बुधवार को लखनऊ में नामांकन का पर्चा भरा. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार समाजवादी पार्टी महासचिव अमर सिंह ने अंबानी को अपनी पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की. उल्लेखनीय है कि अंबानी अमर सिंह की अध्यक्षता वाली उत्तर प्रदेश की विकास परिषद के सदस्य हैं. अमर सिंह ने कहा, "हम अनिल अंबानी को अपना पूरा समर्थन देंगे." दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने अंबानी की उम्मीदवारी को पार्टी का समर्थन दिए जाने से इनकार किया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के 16 सदस्य हैं, और पार्टी राज्य की मुलायम सिंह यादव सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है. अपने किसी उम्मीदवार को राज्य से संसद के ऊपरी सदन में भेजने के लिए कांग्रेस को 28 जून के चुनाव में कम से कम 17 और सदस्यों के समर्थन की दरकार होगी. बुधवार को लखनऊ विधानसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी और अरुण शौरी ने भाजपा की ओर से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. समाजवादी पार्टी की ओर से अन्य कई लोगों के अलावा जया बच्चन ने भी अपना पर्चा भरा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||