BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 04 फ़रवरी, 2008 को 09:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रदूषण कम करने के लिए जुर्माना
कारें
अभी नए नियम सिर्फ़ भारी वाहनों पर ही लागू होंगे
लंदन में ट्रैफ़िक प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए भारी वाहनों पर ‘नई जुर्माना योजना’ की घोषणा की गई है.

इसमें मानक मात्रा से अधिक गैस उत्सर्जन करने वाले हर वाहन से लगभग चार सौ डॉलर वसूले जाएँगे.

शहर के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह योजना ब्रिटेन में पहली बार लागू की गई है और यह अपनी तरह की सबसे बड़ी योजना है.

इसमें वाहनों की लाइसेंस प्लेट पर नज़र रखने के लिए 1500 वर्गकिलोमीटर से भी ज़्यादा क्षेत्र में कैमरों के एक नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा.

इस नई योजना में सिर्फ़ डीज़ल से चलने वाले 12 टन से ज़्यादा भारी वाहनों पर ही जुर्माना वसूला जाएगा.

लेकिन इसे बाद में धीरे-धीरे छोटी लॉरी, बसों, कोच और वैन पर भी लागू किया जाएगा.

पर्यावरण

इसी बीच अग्रणी तेल कंपनी शेल के पूर्व अध्यक्ष सर मार्क मूडी स्टुअर्ट ने माँग की है कि ज़्यादा प्रदूषण फैलाने वाली कारों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.

सर मार्क मूडी स्टुअर्ट ने कहा कि यूरोपीय संघ को एक लीटर में 12 किलोमीटर से कम दूरी तय करने वाली कारों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.

ट्रैफ़िक
इस योजना में वाहनों पर नज़र रखने के लिए कैमरों के एक नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया है

बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि ज़्यादा ईंधन खपत करने वाली कारों को पर्यावरण सहन नहीं कर सकता.

लेकिन उनकी इस माँग का विरोध करते हुए यूके सोसायटी ऑफ़ मोटर मैन्युफ़ैक्चरर एंड ट्रेडर्स के प्रवक्ता निगेल वोनाकॉट ने कहा, " प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों के चालक ज़्यादा सड़क कर और पेट्रोल ड्यूटी देते हैं."

लेकिन सर स्टुअर्ट ने कहा, " ईंधन पर कर बढ़ाने के बावजूद अमीर लोग पर्यावरण में हो रहे बदलाव से निपटने की ज़िम्मेदारी से बच नहीं सकते."

उन्होंने बीबीसी वेबसाइट से कहा कि ऐसी कार किसे चाहिए जो एक लीटर में 12 किलोमीटर से भी कम चले.

सख्त नियम बनें

उन्होंने कहा, " हमें बहुत सख्त नियम बनाने की ज़रूरत है ताकि कोई भी एक निर्धारित मापदंड से कम चला या बना न सके."

सर मार्क का कहना है कि नए नियम सिर्फ़ नई कारों पर ही लागू हों जबकि प्रदूषण फैला रही पुरानी कारें अपना समय पूरा करने के बाद ख़ुद ही ख़त्म हो जाएंगी.

 बाज़ार एक जादुई चीज़ है. यह लोगों की सुविधा का ध्यान रखती है लेकिन इसे मार्गदर्शन की ज़रूरत है
तेल कंपनी शैल के पूर्व अध्यक्ष सर मार्क मूडी स्टुअर्ट

उन्होंने कहा, "य ह तो एक सामाजिक मुद्दा है, हम यह नहीं कह सकते कि समाज की ज़रूरतें अमीरों पर लागू नहीं होतीं."

उन्होंने कहा कि जब हमने 'कैटलिटिक कन्वर्टरों' के बारे में बताया था तब कार निर्माताओं ने कहा था कि इससे कारों के दाम आसमान को छू लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब हम सबके पास 'कैटलिटिक कन्वर्टर' हैं जो सही भी हैं.

सर मार्क ने कहा, " इस उद्योग में गुजारे सालों ने उन्हें सिखाया कि अगर सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ मापदंड निर्धारित करें तो बाज़ार इसका कुछ उपाय ज़रूर निकालता है."

उन्होंने कहा कि सरकार का काम है ऐसी नीतियाँ बनाना है जिन पर उद्योग प्रतिस्पर्धा कर सकें.

उनके अनुसार, " बाज़ार एक जादुई चीज़ है. यह लोगों की सुविधा का ध्यान रखती है लेकिन इसे मार्गदर्शन की ज़रूरत है."

इस विषय पर लोगों का राय यह बताती है कि वे पर्यावरण में हो रहे बदलाव से निपटने के लिए अपने तरीके बदलने को तैयार हैं लेकिन सिर्फ़ तभी जबकि उनके पड़ोसियों से भी वही करने को कहा जाए.

सड़कों पर जाम दाम कम,समस्या ज़्यादा
छोटी कारों के आने से प्रदूषण और सड़कों पर बोझ बढ़ने की आशंका.
दिल्ली प्रदूषणबढ़ता प्रदूषण
दिल्ली में बेतहाशा बढ़ती कारों की वजह से प्रदूषण और धुंध बढ़ रही है.
एक इस्पात संयंत्रधुँए से परेशान राज्य
छत्तीसगढ़ में उद्योगों से निकलने वाले धुँए से जीना दूभर हो रहा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
एक लाख की 'नैनो' लाया टाटा
10 जनवरी, 2008 | कारोबार
बजाज ऑटो भी अब कार बनाएगी
09 जनवरी, 2008 | कारोबार
क्या भारत में सफल होगी जगुआर?
07 दिसंबर, 2007 | कारोबार
टाटा की नज़र लैंड रोवर पर
25 अगस्त, 2007 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>