|
बाज़ार में 'इस्लामी कार' उतारने की तैयारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मलेशियाई कार निर्माता कंपनी प्रोटोन ने एक नई कार बाज़ार में उतारने की घोषणा की है जिस पर लगा कम्पास हमेशा मक्का की दिशा बताएगा. कंपनी का कहना है कि कार के निर्माण के लिए वह ईरान और तुर्की की कंपनियों के साथ साझीदारी करने की सोच रही है. प्रोटोन के मुताबिक यह कार विशेष तौर पर मुसलमानों को ध्यान में रख कर तैयार की गई है. इसमें एक कम्पास लगा होगा जिसकी दिशा हमेशा मक्का की ओर होगी और कार में क़ुरान और हिजाब रखने के लिए अलग से जगह बनी होगी. मलेशिया के नेताओं और कारोबारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जब हाल ही में मध्य-पूर्व की यात्रा पर था तभी उन्हें ये विचार काफी पसंद आया. मलेशियाई मीडिया के मुताबिक सबसे पहले ईरान के अधिकारियों ने इस तरह की योजना सुझाई थी. अकसर कंपनियाँ सुरक्षा मानकों और इंधन की ख़पत को ध्यान में रख कर नया उत्पाद बाज़ार में लाती हैं लेकिन प्रोटोन की योजना कुछ और ही है. कंपनी का मानना है कि दुनिया भर के मुसलमानों को ध्यान में रख कर अगर कार बनाई जाए तो बाज़ार में इसकी माँग बढ़ेगी. प्रोटोन मलेशिया की प्रमुख कार कंपनी है लेकिन हाल ही में वहाँ की सरकार ने विदेशी कारें आयात करने के नियमों में ढील दी है जिससे कंपनी दबाव में है. | इससे जुड़ी ख़बरें टमाटर से लदे ट्रकों ने रचा इतिहास01 अक्तूबर, 2007 | कारोबार टाटा की नज़र दो ब्रितानी कार ब्रांडों पर25 अगस्त, 2007 | कारोबार टाटा की नज़र लैंड रोवर पर25 अगस्त, 2007 | कारोबार शराबी ड्राइवर को रोकने वाली कार04 अगस्त, 2007 | कारोबार गठबंधन की मार से बैकफ़ुट पर सरकार07 जून, 2007 | कारोबार टोयोटा दुनिया की 'नंबर वन' कार कंपनी24 अप्रैल, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||