|
शराबी ड्राइवर को रोकने वाली कार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापानी कार कंपनी निसान ने एक नई तकनीक विकसित की है जिससे यह पता चल सकेगा कि कार चलाने वाले ने कहीं शराब तो नहीं पी रखी. इस कार में गंध पहचानने वाले सेंसर लगे हैं जो साँस पर नज़र रखेंगे, ऐसे पहचान यंत्र लगे हैं जो हथेलियों में पसीने का विश्लेषण करेंगे और एक कैमरा होगा जो आँखों की जाँच करके ड्राइवर के चौकसपन का पता लगाएँगे. इन सभी जाँचों के बाद यदि कार को लगता है कि ड्राइवर ने एक सीमा से अधिक शराब पी रखी है तो कार चालू ही नहीं होगी. जापान की तीसरी बड़ी कार कंपनी निसान का कहना है कि अभी भी यह तकनीक विकसित की जा रही है लेकिन इसे जल्दी ही बाज़ार में लाया जाएगा जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई है लेकिन उसका कहना है कि लक्ष्य यह है कि 2015 तक उनकी कंपनी की कारों की दुर्घटनाओं की संख्या 1995 की तुलना में आधी हो जाएँ. निसान के महाप्रबंधक काझुहिरो दोई का कहना है कि इस कार के उपकरणों की संवेदनशीलता की परखना अभी शेष है. उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "यदि किसी ने एक बीयर पी रखी है तो कार के उपकरण इसे दर्ज कर लेंगे. लेकिन अभी यह तय करना है कि इन उपकरणों को कितनी शराब पीने पर शुरु होना चाहिए." | इससे जुड़ी ख़बरें शराब पीकर अंतरिक्ष में गए थे यात्री27 जुलाई, 2007 | विज्ञान टोयोटा दुनिया की 'नंबर वन' कार कंपनी24 अप्रैल, 2007 | कारोबार ड्राइवर के लिए एमएस-फोर्ड का तोहफ़ा08 जनवरी, 2007 | कारोबार भारत में कारों की बिक्री बढ़ी03 अप्रैल, 2006 | कारोबार शराब की लत छुड़ा सकता है रसायन25 दिसंबर, 2006 | विज्ञान बढ़ता कारवां महंगी कारों का 17 जनवरी, 2006 | कारोबार पाकिस्तान में डिज़ाइन हुई पहली कार19 अप्रैल, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||