BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 अगस्त, 2007 को 03:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शराबी ड्राइवर को रोकने वाली कार
निसान की एक कॉन्सेप्ट कार
निसान कंपनी अपनी कारों को दुर्घटना से बचाने के लिए उपकरण विकसित कर रही है
जापानी कार कंपनी निसान ने एक नई तकनीक विकसित की है जिससे यह पता चल सकेगा कि कार चलाने वाले ने कहीं शराब तो नहीं पी रखी.

इस कार में गंध पहचानने वाले सेंसर लगे हैं जो साँस पर नज़र रखेंगे, ऐसे पहचान यंत्र लगे हैं जो हथेलियों में पसीने का विश्लेषण करेंगे और एक कैमरा होगा जो आँखों की जाँच करके ड्राइवर के चौकसपन का पता लगाएँगे.

इन सभी जाँचों के बाद यदि कार को लगता है कि ड्राइवर ने एक सीमा से अधिक शराब पी रखी है तो कार चालू ही नहीं होगी.

जापान की तीसरी बड़ी कार कंपनी निसान का कहना है कि अभी भी यह तकनीक विकसित की जा रही है लेकिन इसे जल्दी ही बाज़ार में लाया जाएगा जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई है लेकिन उसका कहना है कि लक्ष्य यह है कि 2015 तक उनकी कंपनी की कारों की दुर्घटनाओं की संख्या 1995 की तुलना में आधी हो जाएँ.

निसान के महाप्रबंधक काझुहिरो दोई का कहना है कि इस कार के उपकरणों की संवेदनशीलता की परखना अभी शेष है.

उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "यदि किसी ने एक बीयर पी रखी है तो कार के उपकरण इसे दर्ज कर लेंगे. लेकिन अभी यह तय करना है कि इन उपकरणों को कितनी शराब पीने पर शुरु होना चाहिए."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>