|
भारत में कारों की बिक्री बढ़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बजट में कर घटाने की घोषणा के बाद छोटी कारों की क़ीमतों में आई कमी और मध्यम आकार की कारों में लोगों की बढ़ती दिलचस्पी का अच्छा असर कार बाज़ार पर दिखा है. मार्च के महीने में भारत की कार कंपनियों ने बिक्री में दो अंकों तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की है. एक ओर मारुति उद्योग लिमिटेड ने मार्च के महीने में अपनी बिक्री में 15.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दिखाई है तो भारतीय बाज़ार में उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंडई ने 26.5 प्रतिशत की वृद्धी दर्ज की है. कार बाज़ार में ये तेज़ी वित्तमंत्री पी चिंदबरम के बजट पेश करने के बाद आई है. उन्होंने छोटी कारों पर आबकारी कर आठ प्रतिशत कम करने की घोषणा की थी और इसके तुरंत बाद ही छोटी कार बनाने वाली कंपनियों ने कार की क़ीमतों में 23 हज़ार रुपयों तक की कटौती करने की घोषणा की थी. मारुति ने 2006 में मार्च में कुल 63,196 कारें बेचीं जबकि पिछले साल इसी महीने में उसने 54,613 कारें बेची थीं. कंपनी का कहना है कि मारुति 800 मॉडल में एक बार फिर लोगों की दिलचस्पी बढ़ती दिख रही है. मारुति की ऑल्टो, वैगन आर और स्विफ़्ट मॉडलों ने एक महीने की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि मारुति का निर्यात 48 प्रतिशत कम दर्ज हुआ है. उधर हुडंई ने इस साल मार्च में 30,038 कारें बेचीं. कार कंपनियों ने मध्यम आकार की कारों में नए मॉडल भी उतारे और इसमें ग्राहकों की रुचि से भी कार कंपनियों को फ़ायदा हुआ है. उदाहरण के तौर पर फ़ोर्ड कंपनी के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने ख़बर दी है कि उसके कारों की बिक्री 83 प्रतिशत तक बढ़ी है. | इससे जुड़ी ख़बरें बंगलौर में टोयोटा की तालाबंदी ख़त्म20 जनवरी, 2006 | कारोबार बढ़ता कारवां महंगी कारों का 17 जनवरी, 2006 | कारोबार छोटी कारों के बड़े बाज़ार में मार13 जून, 2005 | कारोबार पाकिस्तान में डिज़ाइन हुई पहली कार19 अप्रैल, 2005 | कारोबार भारत में नया प्लांट लगाएगी हुंडई16 फ़रवरी, 2005 | कारोबार भारत से बनकर आएगी रोवर08 जुलाई, 2003 | कारोबार थमा सफ़र बीटल का08 जून, 2003 | कारोबार मारूति का सफ़र30 मई, 2003 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||