|
भारत में नया प्लांट लगाएगी हुंडई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी हुंडई ने भारत में एक और प्लांट स्थापित करने की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि भारत में हुंडई कारों की बढ़ती मांग के कारण यह फ़ैसला किया गया है. नए प्लांट का निर्माण भी तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पहले से मौजूद प्लांट के निकट ही होगा. कंपनी ने नए प्लांट में निवेश के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उसका कहना है कि नए प्लांट से साल में क़रीब डेढ़ लाख कारों का निर्माण होगा. हुंडई को उम्मीद है कि अगले कुछ सालों के अंदर वह हर साल चार लाख कारों का निर्माण कर पाएगी. हुंडई भारत में दूसरी सबसे ज़्यादा कार बनाने वाली कंपनी है. हुंडई का आकलन है कि इस साल भारत में उसके कारों की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ जाएगी यानी कंपनी क़रीब ढाई लाख कारों का निर्माण करेगी. कंपनी को उम्मीद है कि 2010 तक चार लाख कार बनाने का उसका लक्ष्य पूरा हो जाएगा. कार बाज़ार दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली शीर्ष कंपनी हुंडई का आकलन है कि भारत में कार बाज़ार इस साल 15 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और वह इस साल नौ लाख 20 हज़ार के स्तर तक पहुँच जाएगा. जानकारों का कहना है कि भारत में सड़कों की ख़राब हालत के कारण कारों की मांग भी प्रभावित होती है. आँकड़ों के अनुसार प्रति हज़ार व्यक्ति पर सिर्फ़ आठ के पास ही कार है. हुंडई के चेयरमैन चुंग मोंग कू ने एक बयान में बताया, "हम भारत में बढ़ते कार बाज़ार के कारण नया प्लांट स्थापित करने जा रहा है. भारत में 12 प्रतिशत की दर से बाज़ार बढ़ रहा है." उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना है कि वह यूरोप, लैटिन अमरीका और मध्य पूर्व में निर्यात के लिए भारत को आधार बनाए. दक्षिण कोरिया की शीर्ष कंपनी हुंडई का लक्ष्य है- अगले पाँच साल में कार बनाने वाली दुनिया की पाँच शीर्ष कंपनियों में जगह बनाना. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||