|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ड्राइवर अपने नाम के शेयर जारी करेगा
फॉर्मूला कार रेस में हिस्सा लेनेवाले ड्राइवर सैम हैनकॉक ख़ुद अपने नाम के शेयर बाज़ार में बेचने जा रहे हैं. सैम हैनकॉक इस समय फॉर्मूला 3000 कार रेस में हिस्सा लेते हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए शेयर बाज़ार से साढे सात लाख पाउंड यानी लगभग सवा पाँच करोड़ रुपए उगाह लेंगे. मोटर स्पोर्ट्स का खेल बेहद महँगा है और ब्रिटेन का 23 वर्षीय ये ड्राइवर तीन साल के अंदर फॉर्मूला वन में हिस्सा लेना चाहता है. हैनकॉक का कहना है कि अपने आप के शेयर बेचना दिलचस्प काम है. वे ऐसा करने वाले ब्रिटेन के पहले खिलाड़ी बन जाएँगे. कार रेस में हिस्सा लेनेवाले बहुत से युवा खिलाड़ी इस खेल से बाहर हो जाते हैं. इसकी मुख्य वजह पैसे की कमी होती है. महँगा खेल हैनकॉक का कहना है," कार रेस एक महँगा खेल है और स्पांसरशिप के दौर में थोड़ा रचनात्मक होना ज़रूरी है."
उनका कहना था,"मैंने सोचा कि ये तरीक़ा ठीक रहेगा." हैनकॉक ने फॉर्मूला 3000 में इस साल की शुरूआत में प्रवेश किया था. उनका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन तब रहा जब वे 11 वें स्थान पर रहे थे. फॉर्मूला वन रेस के एक अन्य ड्राइवर जस्टिन विल्सन पिछले साल मार्च में शेयर बाज़ार में उतरे थे. लेकिन उन्होंने उन्होंने शेयरों की सार्वजनिक बिक्री नहीं की थी बल्कि शेयरों को प्राइवेट प्लेसमेंट यानी कुछ संस्थागत निवेशकों के हाथों में सौंपा था. हैनकॉक का कहना है,"यदि आपको आगे जाना है और पैसे उगाहने हैं तो आपको नए तरीके ढ़ूंढ़ने होंगे." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||