|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बाज़ार से वापस होंगी निसान की कारें
जापान की मशहूर कार कंपनी निसान ने अपनी कारों के इंजन में गड़बड़ी पाए जाने की वजह से क़रीब 25 लाख कारों को दुनिया भर से वापस मँगाने का फ़ैसला किया है. सुरक्षा के नज़रिए से उठाए जाने वाले इस क़दम में निसान मुख्य रूप से 1998 के बाद के अपने प्राइमेरा, एक्स-ट्रायल, अल्मेरा और अल्मेरा टाइनो मॉडलों को हटा रहा है. इंजन में पाई जाने वाली गड़बड़ी के कारण इन कारों को फिर से स्टार्ट करने में दिक्कतें आ रहीं हैं. ये सभी मरम्मत कंपनी बिना किसी पैसे लिए करेगी. ये क़वायद निसान कंपनी के 70 सालों के इतिहास में सबसे बड़ी है जिसमें सिर्फ़ इंग्लैंड में ही एक लाख कारों को वापस मँगाया जाएगा. कोई दुर्घटना नहीं निसान की इंजन में पाई गई गड़बड़ी से अब तक कहीं से किसी दुर्घटना की ख़बर नहीं मिली है लेकिन ये क़दम कंपनी एहतियात के तौर पर उठा रही है.
कंपनी अपने उपभोक्ताओं के बीच अपनी छवि बनाए रखना चाहती है. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि इंजन में पाई जाने वाली गड़बड़ी बहुत ही मामूली है और उसे एक घंटे के भीतर ही ठीक किया जा सकता है. उन्होंने ये भी कहा," किसी भी कंपनी के लिए इस तरह से अपने उत्पाद बाज़ार से हटा लेने वाला क़दम कोई अच्छी ख़बर नहीं है लेकिन इसे नज़रअंदाज़ भी नहीं किया जा सकता." निसान जापान में कार बनाने वाली कंपनियों में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है और उसके 44% शेयर फ्राँस के रिनॉल्ट कंपनी के पास हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||