|
पाकिस्तान में डिज़ाइन हुई पहली कार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने सोमवार को देश में डिज़ाइन की गई पहली कार को बाज़ार में उतारा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौक़त अज़ीज़ ने 800 सीसी की इंजन क्षमता वाली इस कार के बनाए जाने को देश की प्रगति की एक मिसाल बताया है. उन्होंने कहा, "इसके साथ ही पाकिस्तान दुनिया के उन 16 चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जो एक ऑरिजिनल कार डिज़ाइन कर सकते हैं." कराची की एडम मोटर्स ने इस कार का डिज़ाइन तैयार किया है, कंपनी ने स्वीकार किया है कि कार का इंजन चीन से आयात किया जा रहा है. एडम मोटर्स के मुख्य अधिकारी फ़िरोज़ ख़ान ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि "चीन से कार निर्माण की टेक्नॉलॉजी मिलने वाली है और हम जल्द ही इसका इंजन बनाना भी शुरू कर देंगे." इस कार की कीमत पाकिस्तानी बाज़ार में लगभग दो लाख सत्तर हज़ार रूपए है, कंपनी का कहना है कि यह क़ीमत काफ़ी कम है. पाकिस्तान में आम तौर पर जापानी कारें बिकती हैं जो जिनकी क़ीमत पाकिस्तानी रूपए में सवा तीन लाख के आसपास होती है. पाकिस्तानी बाज़ार में पिछले कुछ वर्षों में कारों की माँग बहुत बढ़ी है क्योंकि वित्तीय कंपनियाँ उदार शर्तों पर कार ख़रीदने के लिए कर्ज़ दे रही हैं. जापानी कंपनियाँ टोयोटा, सुज़ुकी और होंडा पाकिस्तान में कारें बनाती हैं लेकिन वे माँग को पूरा नहीं कर पाती हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौक़त अज़ीज़ ने आशा व्यक्त की है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान का ऑटोमोबाइल उद्योग तेज़ी से आगे बढ़ेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||