BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 अप्रैल, 2005 को 16:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रोवर में पाँच हज़ार लोगों की छँटनी
रोवर कार
रोवर ब्रिटेन के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है
ब्रिटेन की प्रतिष्ठित कार कंपनी एमजी रोवर के पाँच हज़ार कर्मचारियों की इस सप्ताहांत छंटनी कर दी जाएगी.

यह समाचार ऐसे समय आया है जब इसे बचाने के सभी प्रयास विफल होने के बाद प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर कर्मचारियों के लिए राहत के एक पैकेज की घोषणा की तैयारी कर रहे हैं.

इस कंपनी के प्रशासकों, प्राइसवॉटरहाउज़ कूपर्स का कहना है कि नौकरियों में अभी कुछ और कटौतियों की संभावना है.

फ़िलहाल एक हज़ार कर्मचारी काम करते रहेंगे ताकि वे आधी बनी कारों पर अपना काम पूरा कर सकें.

ब्रिटेन की व्यापार मंत्री पैट्रीशिया हेविट ने इस समाचार को अत्यंत 'दुखदायी' बताया है.

रोवर के कर्मचारी
रोवर के कर्मचारियों में हताशा साफ़ नज़र आती है

इससे पहले शुक्रवार को एक संभावित चीनी निवेशकर्ता शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉरोपोरेशन ने कहा था कि वह प्रशासन से बाहर जा कर कंपनी को ख़रीदने या साझेदारी के बारे में आगे कोई बात नहीं करेगा.

रोवर कंपनी के अध्यक्ष जॉन टॉवर्स नेबीबीसी से कहा था कि शंघाई ऑटोमोटिव कॉरपोरेशन ने साझेदारी पर हो रही बातचीत ख़त्म कर दी है क्योंकि उसे रोवर के तमाम क़र्ज़ चुकाने की क्षमता के बारे में चिंताएँ पैदा हो गई हैं.

इस कंपनी में कुल छह हज़ार कर्मचारी हैं और शंघाई कॉरपोरेशन से एक अरब डॉलर के निवेश की बातचीत विफल होने के बाद से इसका भविष्य अधर में लटक गया है.

कर्मचारी यूनियन के प्रमुख टोनी वुडली का कहना है कि यूनियन की आशंका सच साबित हुई.

रोवर के अपने कर्मचारियों के अलावा एमजी रोवर सप्लायर्स के भी लगभग 18 हज़ार लोगों की नौकरियाँ ख़तरे में पड़ गई हैं.

सरकार ने इससे पहले एमजी रोवर को उसके इस हफ़्ते के वेतनों के भुगतान के लिए 65 लाख पाउंड का आपात्कालीन ऋण दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>