BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 जनवरी, 2006 को 23:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बंगलौर में टोयोटा की तालाबंदी ख़त्म
टोयोटा
बंगलौर स्थित प्लांट में हर महीने चार हज़ार गाड़ियाँ बनती हैं
ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा के बंगलौर स्थित प्लांट की तालाबंदी शनिवार से समाप्त हो रही है.

टोयोटा कंपनी के प्रबंधन ने एकतरफ़ा फ़ैसला करते हुए तालाबंदी समाप्त करने की घोषणा की है जबकि हड़ताली कर्मचारियों के साथ कोई समझौता नहीं हो सका है.

छह जनवरी को टोयोटा के लगभग 1500 कर्मचारी अचानक हड़ताल पर चले गए थे, उनकी माँग थी कि अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किए गए तीन कर्मचारियों को काम पर वापस रखा जाए.

प्रबंधन ने कर्मचारियों की माँग मानने से इनकार कर दिया जिसके बाद हिंसा भड़क उठी और कंपनी ने तालाबंदी की घोषणा कर दी.

प्रबंधन

टोयोटा किर्लोस्कर के महाप्रबंधक एआर शंकर ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि तालाबंदी को ख़त्म करना एक प्रबंधन की पहल थी लेकिन इसके लिए कई कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने अपील की थी.

शंकर ने बताया कि तीन दौर की बातचीत नाकाम रही थी क्योंकि कर्मचारी यूनियन निलंबित किए गए तीनों लोगों को काम पर वापस लाने की माँग पर अड़े हुए थे.

शंकर ने कहा, "हमने उनकी माँग नहीं माना क्योंकि हम अनुशासन के मामले पर समझौता नहीं कर सकते."

बंगलौर के पास स्थित इस प्लांट में टोयोटा कोरोला और इनोवा जैसी चार हज़ार गाड़ियाँ हर महीने बनती थीं.

इसी प्लांट में वर्ष 2001 और 2002 में दो बार हड़तालें हो चुकी हैं और 15 कर्माचारियों के निलंबन का मामला अभी तक अदालत में चल रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कार का नाम बदलना पड़ा क्योंकि...
25 अक्तूबर, 2003 | कारोबार
ख़ुद को पार्क करेगी कार
03 सितंबर, 2003 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>