|
ड्राइवर के लिए एमएस-फोर्ड का तोहफ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के कारचालकों को अब गाड़ी चलाते समय गाना सुनने या फोन करने के लिए बटन दबाने की ज़रूरत नहीं होगी. मोबाइल या म्यूज़िक सिस्टम सिर्फ उनकी आवाज़ सुनकर ही चलने लगा. सॉफ्टवेयर बाज़ार की सिरमौर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और फोर्ड ने मिलकर सिंक नाम का ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जिससे कार चालकों को ये सहूलियत मिल सकेगी. डिट्रायट ऑटो शो में ज़ारी किया गया ये सॉफ्टवेयर इस साल से फोर्ड की 12 मॉडलों में उपलब्ध हो जाएगा. कारचालक अँग्रेजी, फ्रेंच और स्पेनिश भाषा में बोलकर उस आदमी का फोन मिला सकते हैं जिससे वो बात करना चाहते हैं या फिर अपना फरमाइशी गाना सुन सकते हैं. अमरीका में फोर्ड के अध्यक्ष मार्क फील्ड्स ने कहा," बाज़ार में बहुत संभावनाएँ हैं." प्रतिस्पर्धा अमरीकी ऑटो बाज़ार में कार इलेक्ट्रानिक बाज़ार एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिसमें हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिस्पर्धा होती रहती है.
80 फीसदी से ज़्यादा अमरीकी परिवार मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं और छह करोड़ डिजिटल म्युज़िक प्लेयर अब तक बेचे जा चुके हैं. फोर्ड के हिसाब से ये उभरता बाज़ार है. माइक्रोसॉफ्ट ने लंबे समय तक घरों और कार्यालयों में इस्तेमाल में लाए जाने वाले सॉफ्टवेयर बनाने के बाद पहली बार नए क्षेत्र में कदम रखा है. दूसरी कार कंपनियाँ भी ऐसी तकनीकें विकसित कर रही हैं लेकिन कइयों ने सॉफ्टवेयर कंपनियों की सहायता लिए बिना खुद के सिस्टम बनाए हैं. अमरीका की एक अन्य बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स ने ऑन्सटर सिस्टम विकसित किया है. माइक्रोसॉफ्ट अमरीका से बाहर ये सिंक सॉफ्टवेयर इटली की कार कंपनी फिएट के लिए बना चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें इतना छोटा सा शौचालय!26 मई, 2005 | कारोबार बढ़ता कारवां महंगी कारों का 17 जनवरी, 2006 | कारोबार जेनरल मोटर्स में 30 हज़ार नौकरियाँ ख़त्म 21 नवंबर, 2005 | कारोबार फ़ोर्ड में 75 हज़ार नौकरियाँ ख़त्म होंगी15 सितंबर, 2006 | कारोबार माइक्रोसॉफ़्ट भारत में 1.7 अरब डॉलर लगाएगा07 दिसंबर, 2005 | कारोबार माइक्रोसॉफ्ट को आशा से अधिक लाभ27 अक्तूबर, 2006 | कारोबार माइक्रोसॉफ़्ट का 'विंडोज़-विस्टा' बाज़ार में01 दिसंबर, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||