BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 01 दिसंबर, 2006 को 03:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माइक्रोसॉफ़्ट का 'विंडोज़-विस्टा' बाज़ार में
विंडोज़ विस्टा
माइक्रोसॉफ़्ट ने पाँच साल पहले विंडोज़ एक्सपी पेश किया था
माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़ विस्टा बाज़ार में पेश कर दिया है.

लेकिन फ़िलहाल यह व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगा. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए इसके जनवरी अंत तक उपलब्ध हो जाने की संभावना है.

विंडोज़ विस्टा मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़ -एक्सपी की जगह लेगा.

चूंकि दुनिया के दस कंप्यूटरों में से 9 में विंडोज़ ही चल रहा है, विश्लेषक मानते हैं कि माइक्रोसॉफ़्ट का यह नया उत्पाद भी सफल साबित होगा.

हालांकि विस्टा को बाज़ार में आने में दो साल का विलंब हुआ है और इसे क्रिसमस के दौरान उपभोक्ताओं को उपलब्ध नहीं करवाया जा सकेगा.

माइक्रोसॉफ्ट की इस देरी की वजह से क्रिसमस पर बिकने वाले कंप्यूटरों में से आधे में ही विस्टा लगाया जा सकेगा.

माइक्रोसॉफ़्ट का कहना है कि विस्टा अब तक का सबसे तेज़ी से बिकने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम साबित होने वाला है.

विशेषज्ञ माइक्रोसॉफ़्ट के इस दावे से सहमत हैं लेकिन मानते हैं कि इसके पीछे कंप्यूटर का उपयोग करने वालों की बढ़ी हुई संख्या है.

उनका मानना है कि पाँच साल पहले जब विंडोज़-एक्सपी बाज़ार में आया था उसकी तुलना में कंप्यूटर का उपयोग करने वाले बहुत बढ़ गए हैं.

कॉर्पोरेट क्षेत्र के उपभोक्ताओं को हालांकि विस्टा सबसे पहले उपलब्ध करवाया गया है लेकिन वही लोग सबसे देर से इसका उपयोग शुरु करेंगे.

लेनोवो के मैनेजिंग डायरेक्टर गारेथ हैंसफ़ोर्ड कहते हैं, "कॉर्पोरेट उपभोक्ताओं को अपने सारे साफ़्टवेयर और हार्डवेयर के साथ विस्टा के काम करने की क्षमता जाँचनी होगी."

उनका मानना है कि विस्टा की बड़ी बिक्री एक साल बाद ही शुरु होगी.

ऑफ़िस 2007

माइक्रोसॉफ़्ट ने विस्टा के साथ ऑफ़िस 2007 और नया नेटवर्किंग सॉफ़्टवेयर एक्सचेंज भी बाज़ार में पेश किया है.

कंपनी ने इसको तैयार करने के लिए बड़ा खर्च किया है.

इस पूरे ऑपरेटिंग सिस्टम को तैयार करने के लिए दस हज़ार कर्मचारी काम पर लगाए गए थे.

माइक्रोसॉफ़्ट, यूके के प्रबंध निदेशक गॉर्डन फ़्रेज़र का कहना है कि विस्टा और ऑफ़िस सिस्टम को तैयार करने में कंपनी ने 20 अरब डॉलर (लगभग 900 अरब रुपए) खर्च किए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>