BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 दिसंबर, 2005 को 12:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माइक्रोसॉफ़्ट भारत में 1.7 अरब डॉलर लगाएगा
बिल गेट्स और दयानिधि मारन
भारत के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री दयानिधि मारन के साथ माइक्रोसॉफ़्ट अध्यक्ष बिल गेट्स
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स की जानी-मानी सॉफ़्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने भारत में अपना विस्तार करने की योजना बनाई है.

कंपनी अगले चार वर्षों में भारत में एक अरब 70 लाख डॉलर का निवेश करेगी.

इस दौरान कंपनी 3000 नए लोगों को नौकरियाँ देगी जिसके बाद वर्ष 2007 तक भारत में उसके कर्मचारियों की संख्या 7000 तक पहुँच जाएगी.

इन दिनों भारत का दौरा कर रहे बिल गेट्स ने सूचना प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग के संबंध में भारत सरकार के प्रतिनिधियों से चर्चा की है.

अमरीकी सॉफ़्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट के अध्यक्ष बिल गेट्स चौथी बार भारत का दौरा कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले अमरीका की ही कंप्यूटर चिप निर्माता कंपनी ने भी भारत में एक अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी.

दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर चिप निर्माता कंपनी ने कहा था कि वह ये राशि अगले पाँच वर्षों में भारत में प्रमुख रूप से शोध और विकास के काम में ख़र्च करना चाहती है.

माइक्रोसॉफ़्ट का विस्तार

बिल गेट्स ने भारत में अपनी कंपनी के विस्तार की योजना बताते हुए कहा कि कंपनी नए निवेश का अच्छा-ख़ासा अंश शोध और विकास के वर्तमान केंद्रों पर ख़र्च करेगी.

इसके अतिरिक्त सॉफ़्टवेयर पहुँचाने 33 नए शहरों में अपने बिक्री केंद्रों को खोलने पर भी निवेश किया जाएगा.

बिल गेट्स ने ये भी कहा कि उनकी कंपनी भारत में कंप्यूटरों की सुविधा को सस्ता करने के लिए किए जानेवाले शोध में सहायता करेगी ताकि कंप्यूटर की सुविधा अधिकाधिक लोगों तक पहुँच सके.

माइक्रोसॉफ़्ट ने पहले ही कई भारतीय भाषाओं में सॉफ़्टवेयर उपलब्ध करवाए हैं.

कंपनी अगले महीने बंगलौर में एक केंद्र खोलने जा रही है जहाँ मुख्य रूप से युवा उद्यमियों को व्यवसाय के बारे में प्रशिक्षण दिया जागा.

माइक्रोसॉफ़्ट ने इसी वर्ष हैदराबाद में अपना एक शोध केंद्र खोला था.

66इंटेल की भारत में रूचि
कंप्यूटर चिप निर्माता कंपनी इंटेल भारत में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>