|
माइक्रोसॉफ्ट को आशा से अधिक लाभ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का तिमाही मुनाफ़ा उम्मीदों से अधिक रहा है. वैसे भी विश्लेषकों ने इस कंपनी का लाभ सबसे अधिक रहने की भविष्यवाणी की थी. तीस सितंबर तक के तीन महीने के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफ़ा 3.48 अरब डॉलर रहा है. एक साल पहले इसी अवधि के दौरान कंपनी का मुनाफ़ा 3.14 अरब डॉलर रहा था. इससे पहले विश्लेषकों ने अपने आकलन में बताया था कि कंपनी को प्रति शेयर 31 सेंट का फ़ायदा हो सकता है और यदि माइक्रोसॉफ्ट अपनी नई विस्टा ऑपरेटिंग सिस्टम को लाने में देरी नहीं करता तो यह मुनाफ़ा और भी ज्यादा रहता. कंपनी ने कहा कि मुनाफ़े की बड़ी वजह एसक्यूएल सर्वर जैसे सॉफ्टवेयर की बिक्री में बढ़ोतरी है.
कंपनी की कुल बिक्री में भी 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. नए प्रोग्राम विस्टा को बाज़ार में उतारे जाने से थोड़ी अनिश्चितता बनी हुई थी क्योंकि वह उसके सार्वाधिक बिकने वाले विंडोज उत्पादों की जगह लेने वाली है. माइक्रोसॉफ्ट विस्टा को अगस्त 2006 में ही लाँच करने वाली थी. लेकिन थोड़ी देरी के साथ अब यह व्यावसायिक ग्राहकों को नवंबर तक और दूसरे उपभोक्ताओं को अगले वर्ष जनवरी तक ही उपलब्ध हो पाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें एएमडी ने इंटेल पर मुकदमा ठोका28 जून, 2005 | कारोबार टीकाकरण के लिए करोड़ों डॉलर दिए25 जनवरी, 2005 | कारोबार माइक्रोसॉफ़्ट भारत में 1.7 अरब डॉलर लगाएगा07 दिसंबर, 2005 | कारोबार माइक्रोसॉफ़्ट का भारत में बड़ा समझौता15 नवंबर, 2004 | कारोबार माइक्रोसॉफ्ट मना रहा है 30वाँ जन्मदिन23 सितंबर, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||