BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 28 जून, 2005 को 13:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एएमडी ने इंटेल पर मुकदमा ठोका
इंटेल माइक्रोप्रोसेसर चिप
माइक्रोप्रोसेसर चिप के बाज़ार में इंटेल का पूरा वर्चस्व है
माइक्रोप्रोसेसर चिप बनाने वाली कंपनी एएमडी ने चिप बाज़ार पर वर्चस्व रखने वाली अपनी प्रतिद्वंद्नी इंटेल के ख़िलाफ़ एकाधिकार का दुरुपयोग करने का मुक़दमा दायर कर दिया है.

एमडी ने आरोप लगाया है कि इंटेल ग्राहकों पर दबाव डाल रही है कि वे एएमडी की माइक्रोप्रोसेसर चिप न ख़रीदें.

एएमडी का कहना है कि उसने इस मामले में 38 कंपनियों से सबूत जुटाए हैं.

यह मामला X86 माइक्रोप्रोसेसर चिप को लेकर उठा है जिनका इस्तेमाल कंप्यूटरों में माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज़, सोलेरिस और लिनॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम्स चलाने में होता है.

इस मामले में इंटेल से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

एएमडी ने यह मुक़दमा डेनवर राज्य की अदालत में दायर किया है.

वर्चस्व

 विश्व में हर जगह ग्राहकों को अपने लिए चीज़ें चुनने की आज़ादी होनी चाहिए और टेक्नोलॉजी में हो रहे सुधारों का लाभ उन तक पहुंचना चाहिए. और माइक्रोप्रोसेसर के ज़रिये इन्हें चुराया जा रहा है
हेक्टर रुइज़, अध्यक्ष, एएमडी

एएमडी के अध्यक्ष हेक्टर रुइज़ ने कहा है, विश्व में हर जगह ग्राहकों को अपने लिए चीज़ें चुनने की आज़ादी होनी चाहिए और टेक्नॉलॉजी में हो रहे सुधारों का लाभ उन तक पहुंचना चाहिए. और माइक्रोप्रोसेसर के ज़रिये इन्हें चुराया जा रहा है.

विश्व के बाज़ार में जहां तक x86 की बिक्री की बात है इंटेल की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत की है. एक स्वतंत्र कंपनी रिसर्च कंपनी मर्क्यूरी की रिपोर्ट के अनुसार पीसी कंप्यूटर प्रोसेसर के बाज़ार में 82 प्रतिशत हिस्सा इंटेल का है और केवल 17 प्रतिशत एएमडी का.

एएमडी का आरोप है कि इंटेल अपनी ताक़त का इस्तेमाल कर ग्राहक कंपनियों को सिर्फ़ इंटेल की बनी चिप ख़रीदने पर मजबूर कर रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>