|
माइक्रोसॉफ़्ट पर भारी जुर्माने की ख़बर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट पर लगभग 50 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाने पर विचार कर रहा है. उस पर अनुचित व्यापारिक तरीक़े अपनाने का आरोप है. संघ के कंपीटशन कमिश्नर मारियो मोंटी जुर्माने के बारे में बुधवार को औपचारिक घोषणा करेंगे. सोमवार को यूरोपीय संघ के सदस्य देशों ने ब्रसेल्स में इस मामले पर विचार किया, और उसके बाद भारी जुर्माने संबंधी ख़बरें सामने आई हैं. यूरोपीय संघ ने अब तक किसी कंपनी पर इतना बड़ा जुर्माना नहीं लगाया है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी की सेहत पर 50 करोड़ यूरो के जुर्माने का कोई ख़ास असर नहीं पड़ेगा. बिल गेट्स की कंपनी के पास 50 अरब डॉलर की नक़दी है.
वैसे माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा है कि वह यूरोपीय संघ के जुर्माने संबंधी किसी फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेगा. संभावना है कि जुर्माने की घोषणा के साथ ही संघ के कंपीटशन कमिश्नर मोंटी माइक्रोसॉफ़्ट के लोकप्रिय विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लगाए जाने वाले सॉफ़्टवेयरों और सेवाओं के लिए सीमाएँ भी तय करेंगे. माइक्रोसॉफ़्ट पर 49.7 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाए जाने की ख़बर है. इससे पहले यूरोपीय संघ ने सर्वाधिक 46.2 करोड़ यूरो का जुर्माना दवा कंपनी रोशे पर लगाया था. कंपनी पर विटामिन की गोलियों के दाम फ़िक्स करने के आरोप थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||