|
विंडोज़ अब हिंदी में भी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने अब अपना ऑफ़िस नाम का सॉफ़्टवेयर हिंदी में भी शुरू कर दिया है. हिंदी के अलावा कुछ अन्य भारतीय भाषाओं में भी इसे शुरू किया जा रहा है. दरअसल इसके लिए काफ़ी समय से माँग उठ रही थी और माइक्रोसॉफ़ट भारत जैसे बड़े बाज़ार की अनदेखी नहीं कर सकता था. इस सॉफ़्टवेयर को 'ऑफ़िस हिंदी' नाम दिया गया है. माइक्रोसॉफ़्ट ने दिल्ली में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह सॉफ़्टवेयर हिंदी के अलावा नौ अन्य भारतीय भाषाओं में भी काम करता है और अब इन भाषाओं का इस्तेमाल करने वाले ऑफ़िस सॉफ़्टवेयर की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. फिलहाल इस सॉफ़्टवेयर के दो संस्करण शुरू किए गए हैं जिनका नाम 'ऑफ़िस प्रोफ़ेशनल' और 'ऑफ़िस स्टैंडर्ड' रखा गया है. यह सॉफ़्टवेयर माइक्रोसॉफ़्ट के नियमित बिक्री केंद्रो और इंटरनेट के ज़रिए ख़रीदा जा सकेगा. भारत में माइक्रोसॉफ़्ट के प्रबंध निदेशक राजीव कौल ने मंगलवार को दिल्ली में इस सॉफ़्टवेयर को बाज़ार में उतारते वक़्त कहा कि माइक्रोसॉफ़्ट इन भारतीय भाषाओं के कंप्यूटर प्रयोगकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण और दिशा निर्देशों का भी पर्याप्त इंतज़ाम कर रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||