|
विंडोज़ एक्सपी का नया सस्ता संस्करण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माइक्रोसॉफ़्ट ने अपने सबसे लोकप्रिय उत्पाद विंडोज़ के नए ग्राहकों को लुभाने के लिए 'विंडोज़ एक्सपी' का कम क़ीमत वाला संस्करण भी जारी किया है. लेकिन उसके इस निर्णय की आलोचना भी हो रही है. इस सॉफ़्टवेयर कंपनी ने 'विंडोज़ एक्सपी' का 'स्टार्टर एडीशन' जारी किया है. इसका उद्देश्य उन देशों में उपभोक्ताओं को लुभाना है जहाँ कंप्यूटर का उपयोग अब भी बहुत नहीं होता है. लेकिन गार्टनर कंपनी के विश्लेषकों का कहना है कि इस नए संस्करण से बहुत सी परेशानियाँ हो सकती हैं और उपभोक्ताओं के साथ ही फ़र्मों को भी इस सॉफ़्टवेयर से दूर ही रहना चाहिए. दूसरी ओर माइक्रोसॉफ़्ट ने 'विंडोज़ एक्सपी' के 'स्टार्टर एडीशन' को ठीक ठहराते हुए कहा है कि यह नए उपभोक्ताओं के लिए अच्छा सॉफ़्टवेयर है. 'स्टार्टर एडीशन' को थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया के साथ ही दो और एशियाई देशों में बेचने के उद्देश्य से जारी किया गया है. यह अक्तूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. सुविधाएँ विंडोज़ एक्सपी के नए संस्करण में एक सपोर्ट सेंटर है, माउस ट्यूटोरियल है और विंडोज़ के कई प्रोग्रामों के लिए गाइड है. इसमें यह सुविधा भी दी गई है कि कोई उपभोक्ता चाहे तो अपने कंप्यूटर पर 'विंडोज़ एक्सपी' के 'स्टार्टर एडीशन' के अलावा दूसरा सॉफ्टवेयर भी उसी डेस्कटॉप पर उपयोग में ला सकता है. समझा जाता है कि यह संस्करण लाइनक्स के जवाब में निकाला गया है जो मुफ़्त में उपलब्ध है और ग़रीब देशों में बड़ी संख्या में उपयोग में लाया जाता है. उल्लेखनीय है कि विंडोज़ यूँ तो दुनिया के 90 प्रतिशत कंप्यूटरों में उपयोग में लाया जाता है लेकिन लाइनक्स से उसको चुनौती मिलने का ख़तरा पैदा हो गया है. विश्लेषकों का कहना है कि 'स्टार्टर एडीशन' में कई आवश्यक चीज़ें नहीं हैं. उनका कहना है कि इसमें वायरस से बचाव के उपाय किए जाने चाहिए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||