BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 14 जनवरी, 2004 को 09:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विंडोज़ 98 की बिक्री अभी बंद नहीं होगी
विंडोज़98
विकासशील देशों में अब भी विंडोज़98 बहुत लोकप्रिय है

कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर की महारथी कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज़ 98 की बिक्री 16 जनवरी से बंद करने का अपना फ़ैसला वापस ले लिया है.

अब कंपनी इसकी बिक्री जून 2006 तक जारी रखेगी.

कंपनी ने घोषणा की थी कि वह विंडोज़ 98 की बिक्री और उससे जुड़ी सारी तकनीके पैकेजों की बिक्री 16 जनवरी से बंद करने की घोषणा की थी.

कुछ विकासशील देशों के विरोध के बाद कंपनी ने कहा है कि वह जून 2006 तक इस सॉफ़्टवेयर की बिक्री बंद नहीं करेगी.

हालाँकि अब माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज़ 2000 और एक्सपी काफ़ी पहले से बाज़ार में आ चुकी हैं लेकिन बहुत से विकासशील देशों में अब भी इस पुराने सॉफ्टवेयर का ही उपयोग ज़्यादा हो रहा है.

लेकिन बिक्री बंद करने की तारीख़ बढ़ाने के फ़ैसले का मतलब है कि इसका उपयोग कर रहे लोगों को सॉफ़्टवेयर से जुड़ी हर समस्या को हल करने के लिए भुगतान करना होगा यानी बिक्री के साथ मिलने वाली सेवाएँ अब मुफ़्त नहीं मिलेंगी.

ख़बर है कि सॉफ्टवेयर को बंद करने के फ़ैसले का आइवरी कोस्ट, कज़ाख़्स्तान और स्लोवानिया में भारी विरोध हुआ क्योंकि यह सॉफ्टवेयर अब भी वहाँ बहुत लोकप्रिय है.

इससे पहले हुए सर्वेक्षण के अनुसार जिन संस्थानों के पास 10 या उससे अधिक कंप्यूटर हैं, वो अब भी पुराने विंडोज़ का इस्तेमाल करते हैं.

अमरीकी कंपनी एसेट मैट्रिक्स ने सर्वेक्षण में पाया कि उसने जिन कंपनियों का सर्वेक्षण किया उनमें से 80 प्रतिशत अब भी विडोज़-98 या फिर 95 का इस्तेमाल कर रही थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>