|
माइक्रोसॉफ़्ट की एहतियात की सलाह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की सॉफ़्टवेयर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने चेतावनी दी है कि उसके विंडोज़ सॉफ़्टवेयर के ताज़ा मॉडल में कुछ गंभीर दोष हो सकते हैं. इस कारण 'हैकर' लोगों के कंप्यूटरों में रखी फाईलें चुरा सकते हैं, उनके साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं और ये भी पता लगा सकते हैं कि कंप्यूटर पर क्या काम हो रहा है. ये दोष एनटी, 2000, एक्सपी और सर्वर 2003 विंडोस सॉफ़्टवेयर में पाए गए हैं. माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी ने इन दोषों को 'गंभीर' बताया है. लेकिन साथ ही कहा है यदि कंपनी की वेबसाईट से एक 'रिपेयर सॉफ़्टवेयर' डाऊनलोड किया जाए तो इस समस्या का समाधान किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि इस समस्या का स्पैम या अनचाहे ईमेल से कोई संबंध नहीं है. ईआई डिजिटल सिक्योरिटी नाम की अमरीकी कंपनी ने इस दोष का पता लगाया. इस कंपनी के मार्क मेईफ्रेट का कहना है, "ये माइक्रोसॉफ़्ट के किसी सिस्टम में पाए जाने वाला सबसे गंभीर दोष है. इससे इंटरनैट सर्वर, नेटवर्क और किसी भी सिस्टम में घुसा जा सकता है." माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी के स्टीफन टाऊलोस ने विंडोस के ये मॉडल इस्तेमाल करने वालों से अनुरोध किया है कि वे कंपनी की वेबसाईट से 'रिपेयर सॉफ़्टवेयर' ज़रूर डाऊनलोड करें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||