|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'अनचाही ईमेल से जल्द निबट लेंगे'
माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स ने विश्वास दिलाया है कि आगामी दो वर्षों में अनचाही ईमेल गुज़रे जमाने की बात होगी. उनका कहना था कि अनचाही ईमेल भेजने वाले अक्सर अश्लील सामग्री भेजते हैं. उन्होंने दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक सम्मेलन में कहा कि पिछले एक वर्ष में इस दिशा में काफ़ी प्रगति हुई है. उनका कहना था कि फिल्टर काफ़ी हद तक अनचाही और आवश्यक ईमेल में अंतर कर सकते हैं. लेकिन अनचाही ईमेल भेजने वाले इस बात को भली भांति जानते हैं और वे कुछ ऐसे शब्द या तस्वीरें डाल देते हैं जिससे फिल्टर द्वारा ऐसे संदेशों को पकड़ना संभव नहीं हो पाता है. माइक्रोसॉफ़्ट के विशेषज्ञों ने एक ऐसी तरक़ीब निकाली है जिससे अनचाही ईमेल भेजने वालों को हतोत्साहित किया जा सकेगा. इस समय विभिन्न सॉफ़्टवेयर और इंटरनेट सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों के उपायों के बावजूद करोड़ों अनचाही ईमेल रोज़ इनबॉक्स में पैठ करने में सफल होती हैं. अब माइक्रोसॉफ़्ट के विशेषज्ञों ने ऐसे उपाय खोज निकालने का दावा किया है जिससे अनचाही ईमेल या स्पैम की रफ़्तार धीमी की जा सकेगी. माइक्रोसॉफ़्ट का कहना है कि इसके तहत ईमेल भेजने वालों को 'भुगतान' के लिए बाध्य किया जा सकेगा. ये भुगतान पैसे के रूप में नहीं बल्कि कंप्यूटर की मेमोरी और पॉवर के रूप में होगा. इस प्रक्रिया में अनचाही ईमेल भेजने वाले का कंप्यूटर धीमा हो जाएगा लेकिन ईमेल के आम उपयोगकर्ता को कोई असर महसूस नहीं होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||