|
शराब पीकर अंतरिक्ष में गए थे यात्री | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की एक समीक्षा रिपोर्ट में कहा गया है कि कम से कम दो बार अमरीकी अंतरिक्ष यात्री शराब पीकर अंतरिक्ष यात्रा पर गए. नासा ने इस बात की जाँच के लिए एक समीक्षा समिति का गठन किया था कि नासा के अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य पर कितना असर पड़ रहा है. अपहरण और हमला करने के आरोप में अंतरिक्ष यात्री लिसा नोवॉक को गिरफ़्तार करने के बाद इस समिति का गठन किया गया था. इस समिति का कहना है कि सहयात्रियों की आपत्तियों के बावजूद शराब पिए हुए अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में जाने की अनुमति प्रदान की गई. हालांकि अंतरिक्ष में उड़ान भरने से 12 घंटे पहले अधिक शराब पीने की मनाही है लेकिन समिति का कहना है कि उन्हें सबूत मिले हैं कि इसका भी उल्लंघन किया गया. समिति ने अपनी रिपोर्ट में नोवाक सहित किसी का नाम नहीं लिया है.
उल्लेखनीय है कि लिसा नोवाक पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक अंतरिक्षयात्री प्रेमी की नई प्रेमिका पर हमला किया था. हालांकि समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आरंभिक जाँच के बाद यह कहना मुश्किल है कि इस तरह से भावावेश में आकर होने वाली घटनाएँ भविष्य में नहीं होंगी. नासा की इस समिति ने कहा है कि उसे सबूत मिले हैं कि कम से कम दो बार ऐसा हो चुका है कि लोगों ने शराब पीकर अंतरिक्ष यात्राएँ कीं और उनके साथियों ने इस पर आपत्ति जताई. नासा ने कहा है कि अंतरिक्ष यात्रियों को अपने लिए एक आचार सँहिता बनानी चाहिए. समिति की रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब एक दिन पहले ही यानी गुरुवार को यह ख़बर मिली थी कि एक ठेकेदार ने नासा के कंप्यूटरों से छेड़छाड़ की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें नासा के कंप्यूटर में आई 'ख़राबी' की जांच27 जुलाई, 2007 | विज्ञान हॉकिंग ने शून्य गुरुत्व में उड़ान भरी27 अप्रैल, 2007 | विज्ञान नासा में बंदूकधारी ने एक को मारा20 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना गूगल और नासा ने जोड़े तार19 दिसंबर, 2006 | विज्ञान महिला अंतरिक्ष पर्यटक लौटीं29 सितंबर, 2006 | विज्ञान नासा ने दिया अरबों डॉलर का ठेका01 सितंबर, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||