|
नासा में बंदूकधारी ने एक को मारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के ह्यूस्टन स्थित जॉन्सटन अंतरिक्ष केंद्र में एक बंदूकधारी ने एक बंधक को गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली है. टेक्सास पुलिस के कैप्टन ड्वेन रैडी का कहना है कि एक अन्य बंधक सुरक्षित है जो पुलिस को बंधा हुआ मिला. नासा परिसर में बंदूकधारी के घुसने की रिपोर्ट के बाद इंजीनियरिंग बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस का कहना है कि जब पुलिस संदिग्ध बंदूकधारी से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी तब दूसरी गोली चली है. बंदूकधारी 50-60 वर्ष की उम्र का व्यक्ति है. रैडी ने संवाददाताओं से कहा ' जब हमारे अधिकारी संदिग्ध के पास पहुंचे तो पता चला कि संदिग्ध ने एक गोली अपने सर में ही मार ली है. ' उन्होंने कहा 'संदिग्ध घायल था और उसी तल पर एक बंधक मिला जिसे गोली मारी गई थी जबकि दूसरा बंधक सुरक्षित बंधा हुआ पाया गया. ' सुरक्षित बंधक एक महिला है जबकि मारा गया बंधक पुरुष था. पुलिस ने अभी तक संदिग्ध बंदूकधारी और मारे गए बंधक व्यक्ति की पहचान नहीं की है. स्कूल सुरक्षित इससे पहले पुलिस ने नासा परिसर के पास एक स्कूल को भी अपने कब्ज़े में ले लिया था. यह स्कूल बिल्डिंग के पास ही था जहां बंदूकधारी के घुसने की ख़बर मिली थी. इस बिल्डिंग को भी खाली करा लिया गया था. पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हेलीकॉप्टर, प्रशिक्षित कुत्ते और विशेष हथियारों से लैस दस्ते नासा भेजे थे. ह्यूस्टन पुलिस विभाग ने बीबीसी को बताया कि ऐसी घटनाओं में विशेष वार्ताकारों को भेजना सामान्य प्रक्रिया है. नासा के जॉन्सटन अंतरिक्ष केंद्र से एजेंसी के अंतरिक्ष विमानों की उड़ान का काम देखा जाता है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पिछले हफ्ते एक कोरियाई छात्र ने वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी में 33 लोगों को गोली मारी है. वाशिंगटन में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीका में पिछले कुछ दिनों में ऐसी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है. उल्लेखनीय है कि इसी हफ़्ते कोलंबिया स्कूल की उस घटना को आठ साल हो रहे हैं जिसमे एक बंदूकधारी ने 15 लोगों की हत्या कर दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें चो ने टीवी चैनल को वीडियो भेजा था19 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना गोलीबारी की घटना की जाँच के आदेश20 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना कोलंबिया में सुराख़ हुआ था?14 फ़रवरी, 2003 | पहला पन्ना डिस्कवरी की उड़ान टली01 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना नासा की मदद करेंगे चिरंजीव कथूरिया24 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||