|
डिस्कवरी की उड़ान टली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष यान डिस्कवरी की उड़ान ख़राब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई हैं. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और कुछ ही देर में फ्लोरिडा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से इसे रवाना किया जाना था. तैयारियां अंतिम चरण में थी और अंतरिक्षयात्री इस यान में बैठ भी चुके थे लेकिन ख़राब मौसम के कारण उड़ान स्थगित कर दी गई है. रविवार की शाम एक बार फिर डिस्कवरी को अंतरिक्ष में भेजने की कोशिश की जाएगी. नासा के अधिकारियों ने बताया कि उड़ान केंद्र के पास बिजली चमकने और बादल घिरने के कारण उड़ान स्थगित कर दी गई है. हालांकि पहले ख़राब मौसम यानी काले बादलों और बिजली चमकने की ख़बरों के बीच डिस्कवरी की उड़ानी की तैयारी ज़ोर शोर से हो रही थी. डिस्कवरी यान अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में रह रहे लोगों के लिए भोजन और उपकरण लेकर जाने वाला था और इसके साथ ही एक अंतरिक्ष यात्री थॉमस रीटर अंतरिक्ष केंद्र में रुकने वाले थे. नासा के वैज्ञानिकों के लिए डिस्कवरी की सफल उड़ान किसी चुनौती से कम नहीं है. कुछ ही समय पहले डिस्कवरी के एक हिस्से में ख़राबी आई थी जिसे लेकर कई मुश्किलें खड़ी हो गई थीं. उल्लेखनीय है कि फरवरी 2003 में कोलंबिया यान दुर्घटना के बाद से ही अंतरिक्ष यानों की सुरक्षा को लेकर वैज्ञानिकों में चिंता का माहौल रहा है. नासा के अधिकारी माइक ग्रीफिन ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा " मैं ज़ोर देकर कहना चाहूंगा कि हम अपने अंतरिक्ष यात्रियों के लिए कोई ख़तरा मोल नहीं ले रहे हैं. अगर ऐसा होता तो हम डिस्कवरी को अभी भेजने का प्रयास ही नहीं करते. " | इससे जुड़ी ख़बरें डिस्कवरी का वापसी की ओर पहला कदम06 अगस्त, 2005 | विज्ञान वीडियो: कैसे उतरा डिस्कवरी 09 अगस्त, 2005 | विज्ञान डिस्कवरी की सफल वापसी09 अगस्त, 2005 | विज्ञान नासा मार्च से पहले नहीं भेजेगा कोई यान18 अगस्त, 2005 | विज्ञान नासा फिर अंतरिक्ष उड़ानें शुरू करेगा17 जून, 2006 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||