BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 अगस्त, 2005 को 08:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डिस्कवरी की सफल वापसी
डिस्कवरी
ख़राब मौसम के कारण नासा को डिस्कवरी के उतरने की जगह बदलनी पड़ी
अमरीकी अंतरितक्ष यान डिस्कवरी अपनी दो हफ्ते की अंतरिक्ष यात्रा के बाद सुरक्षित ज़मीन पर लौट आया है.

डिस्कवरी भारतीय समयानुसार लगभग पौने छह बजे शाम को( स्थानीय समयानुसार सुबह पाँच बजकर 12 मिनट पर) अमरीकी राज्य कैलिफ़ोर्निया स्थित एडवर्ड्स एयर फ़ोर्स हवाई अड्डे पर उतरा.

पहले डिस्कवरी को फ़्लोरिडा राज्य में उतरना था लेकिन ख़राब मौसम के कारण कार्यक्रम बदलना पड़ा.

2003 में कोलंबिया दुर्घटना के बाद नासा का यह पहला बड़ा अभियान है.

डिस्कवरी की सुरक्षा को लेकर भी कई चिंताएं थीं और सारी दुनिया की निगाहें डिस्कवरी के सुरक्षित वापसी पर टिकी हुई थीं.

खुशी

 ये शब्द बहुत अच्छे लग रहे हैं. हम वापस आकर बहुत खुश हैं और मैं अपनी पूरी टीम को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देता हूँ".
इलीन कॉलिन्स, कमांडर, नासा अभियान

डिस्कवरी यान अपने अभियान के 14 वें दिन धरती पर वापस लौटा. यान के धरती पर उतरते ही नासा वैज्ञानिकों की खुशी का ठिकाना ना रहा और उन्होंने तालियाँ बजाते हुए सबको बधाई दी.

धरती पर वापस लौटते समय अंतरिक्ष यान सबसे नाज़ुक दौर से गुज़रता है.

ढाई साल पहले कोलंबिया यान वापस आते समय ही दर्घटनाग्रस्त हुआ था. ये दुर्घटना यान से गिरे कुछ टुकड़ों के कारण हुई थी.

डिस्कवरी की उड़ान के वक्त भी कुछ टुकड़े गिरे थे लेकिन अंतरिक्ष में रहते हुए ही यान की मरम्मत कर दी गई थी.

वापसी

डिस्कवरी टीम
आठ अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष में 14 दिन बिताए

डिस्कवरी के मोजावे रेगिस्तान में उतरते ही ह्यूस्टन स्थित मिशन कंट्रोल के वैज्ञानिक केन हैम ने अंतरिक्ष यात्रियों से कहा,"इस शानदार यात्रा के लिए आप सबको बधाई. साथियों आपका अपने घर में स्वागत है".

डिस्कवरी की कमांडर इलीन कॉलिन्स ने कहा,"ये शब्द बहुत अच्छे लग रहे हैं. हम वापस आकर बहुत खुश हैं और मैं अपनी पूरी टीम को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देता हूँ".

डिस्कवरी धरती पर 322 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से लौटा. यान पर लगे पैराशूट ने उसकी गति धीमी की.

महँगी वापसी

नासा को डिस्कवरी को डिस्कवरी को फ़्लोरिडा में उसके अड्डे में भेजने के लिए नासा को लगभग 10 लाख डॉलर खर्च करना पड़ेगा जिसमें एक हफ़्ते तक का समय लगेगा.

डिस्कवरी के पास मंगलवार को फ़्लोरिडा में उतरने के लिए दो अवसर थे लेकिन केनेडी स्पेस सेंटर के लगभग 50 किलोमीटर के दायरे में बारिश-तूफ़ान और बिजली चमकने के कारण कार्यक्रम बदलना पड़ा.

उधर यान के भीतर की स्थिति कुछ ऐसी थी कि उसे जल्दी से जल्दी उतारना बेहद आवश्यक था.

नासा के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि अंतरिक्ष यात्रियों के पास बुधवार तक के लिए ही खाने-पीने का सामान था.

साथ ही यान के भीतर से कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालने के लिए यान में की गई व्ववस्था भी बुधवार को बंद हो जाती.

ऐसे उतरा डिस्कवरी धरती पर

News image

ऐसे उतरा डिस्कवरी कैलिफ़ोर्निया में
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>