|
नासा का अंतरिक्ष अभियान स्थगित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने घोषणा की है कि उसने मंगलवार को डिस्कवरी की उड़ान के समय गिरे टुकड़ों के कारण भविष्य में अंतरिक्ष यान भेजने के कार्यक्रम पर फ़िलहाल रोक लगा दी है. इस बीच डिस्कवरी यान की उड़ान के समय गिरे टुकड़ो की जाँच जारी है. नासा ने बताया है कि मंगलवार को डिस्कवरी यान की उड़ान के समय ईंधन टैंक से एक बड़ा टुकड़ा गिरा था. नासा के इंजीनियर और अंतरिक्ष यात्री डिस्कवरी यान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यान के बाहर की तस्वीरों की जाँच कर रहे हैं. लेकिन अब इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या डिस्कवरी यान योजना के तहत 11 दिन बाद सुरक्षित वापस आ सकेगा. बचाव अगर डिस्कवरी को हुआ नुक़सान गंभीर हुआ तो अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ही शरण लेनी पड़ सकती है जब तक उन्हें लाने के लिए दूसरा यान न भेजा जाए. शटल के प्रबंधक बिल पार्सन्स का कहना है कि यान से गिरे टुकड़े से कोई नुक़सान नहीं हुआ है. लेकिन उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें बेहद निराशा हुई है. बिल पार्सन्स ने बताया कि अभी ये कहना मुश्किल है अगर डिस्कवरी यान के सदस्यों को बचाने की नौबत आई तो अटलांटिस यान को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा या नहीं. 2003 में कोलंबिया यान से गिरे एक टुकड़े से उसके पंखे में छेद हो गया था और वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुर्घटना में सातों अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||