|
डिस्कवरी ने भरी उड़ान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ढाई साल के बाद अपने पहले अंतरिक्ष यान डिस्कवरी का प्रक्षेपण किया है. अंतरिक्ष यान डिस्कवरी ने भारतीय समय के अनुसार आठ बजकर चार मिनट पर फ्लोरिडा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी. दो साल पहले फरवरी 2003 में नासा का कोलंबिया यान अंतरिक्ष से वापस लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसके बाद पहली बार किसी यान को अंतरिक्ष में भेजा गया है. डिस्कवरी की उड़ान से ठीक पहले नासा के प्रक्षेपण निदेशक माइक लीनबाच ने कहा,"हम जो करते हैं उसमें लाखों लोगों का भरोसा है. उनकी ओर से मैं टीम के सदस्यों को शुभकामनाएं देता हूं." इससे पहले 13 जुलाई को भी डिस्कवरी की उड़ान की कोशिश की गई थी लेकिन ईंधन सेंसर में समस्या हो गई थीं और उड़ान रद्द कर दी गई. उड़ान के कुछ ही देर बार डिस्कवरी अपनी कक्षा में पहुंच गई जिसके बारे में नासा के प्रवक्ता अलार्ड ब्यूटल ने कहा,"डिस्कवरी अपनी कक्षा में है और बिल्कुल ठीक है. अब टीम को और काम करना है." नासा का कहना है कि उन्होंने कोलंबिया दुर्घटना से बहुत कुछ सीखा है. कोलंबिया दुर्घटना में सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई थी जिसमें से एक कल्पना चावला भी थीं. डिस्कवरी यान 12 दिनों तक अंतरिक्ष में रहेगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||