|
डिस्कवरी यान की व्यापक जाँच-पड़ताल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने अंतरिक्ष यान डिस्कवरी में आई उस समस्या की जाँच कर रही है जिसकी वजह से बुधवार को निर्धारित उड़ान स्थगित करनी पड़ी. ग़ौरतलब है कि डिस्कवरी की उड़ान बुधवार को होनी थी लेकिन ईंधन प्रणाली में ख़राबी के कारण यह उड़ान स्थगित करनी पड़ी. फ़रवरी, 2003 में कोलंबिया अंतरिक्ष यान की उड़ान में चालक दल के सभी सातों सदस्यों की मौत हो गई थी जिनमें भारतीय मूल की कल्पना चावली भी थीं. उस हादसे के बाद से नासा का यह पहला उड़ान अभियान है. बुधवार को डिस्कवरी के अंतरिक्ष वैज्ञानिक यान में बैठ चुके थे और बस उड़ने की तैयारी कर ही रहे थे कि उन्हें यान से बाहर आने का आदेश मिला. अब नासा ने कहा है कि डिस्कवरी की उडान अब शनिवार से पहले नहीं हो सकती. हालाँकि समझा जा रहा है कि डिस्कवरी की उड़ान कम से कम सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई है. नासा के प्रशासक डॉक्टर माक ग्रीफिन ने पत्रकारों से इस बारे में अनभिज्ञता व्यक्त की कि समस्या का हल उड़ान स्थल पर ही हो जाएगा या डिस्कवरी यान को वापस हैंगर यानी उसे रखे जाने वाले स्थान यानी पर ले जाना पड़ेगा. अगर यान को हैंगर पर ले जाया जाता है तो उड़ान में और देरी होने की संभावना है. नासा अधिकारियों का कहना है कि अब डिस्कवरी यान में व्यापक जाँच-पड़ताल की जाएगी ताकि समस्या का पता चल सके. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||