|
नासा ने डिस्कवरी की उड़ान स्थगित की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईंधन प्रणाली में ख़राबी के कारण अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष यान डिस्कवरी की उड़ान कई दिनों के लिए स्थगित कर दी है. नासा ने डिस्कवरी की उड़ान से दो घंटे पहले यह निर्णय किया. इससे पहले अप्रैल में भी इसी समस्या के कारण डिस्कवरी का प्रक्षेपण टाल दिया गया था. नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि यान की ईंधन प्रणाली में कुछ समस्या होने के कारण यह फ़ैसला किया गया है. बीबीसी के विज्ञान संवाददाता का कहना है कि शनिवार से पहले डिस्कवरी का प्रक्षेपण नहीं हो सकता. इससे पहले भी आशंका व्यक्त की जा रही थी कि डिस्कवरी के उड़ान में देरी हो सकती है क्योंकि तकनीकी समस्याओं के अलावा मौसम भी ख़राब हो सकता है. सुरक्षा वर्ष 2003 में कोलंबिया अंतरिक्ष यान के धरती पर लौटने के दौरान हुई दुर्घटना के बाद से यह पहला बड़ा अमरीकी अंतरिक्ष अभियान है. कोलंबिया दुर्घटना में सभी सातों अंतरिक्ष वैज्ञानिक मारे गए थे जिनमें भारतीय मूल की कल्पना चावला भी शामिल थीं. कोलंबिया हादसे से सबक सीखते हुए डिस्कवरी अभियान से जुड़े अधिकारियों ने दावा किया था कि डिस्कवरी यान अब तक का सबसे सुरक्षित अंतरिक्ष यान होगा. मंगलवार को नासा के एक अधिकारी माइकल ग्रिफ़िन ने कहा था कि यह अभियान नासा के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा था कि यह अमरीका के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि यह अभियान सुरक्षित रहे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||