|
डिस्कवरी के प्रक्षेपण की तारीख़ तय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने नए अंतरिक्ष यान डिस्कवरी के प्रक्षेपण के लिए 13 जुलाई की तारीख़ तय की है. कोलंबिया अंतरिक्ष यान दुर्घटना के बाद नासा का यह पहला अंतरिक्ष अभियान होगा. डिस्कवरी के प्रक्षेपण की तैयारियों की दो दिन की समीक्षा के बाद नासा ने यह घोषणा की है. पहले डिस्कवरी को मई महीने में अंतरिक्ष में भेजा जाना था लेकिन इसके ईंधन टैंक के डिज़ाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है. पिछले हफ्ते नासा के कामकाज की निगरानी कर रही एक स्वतंत्र जांच समिति ने कहा था कि नासा ने कोलंबिया दुर्घटना जांच बोर्ड की 15 सिफारिशों में से तीन को लागू नहीं किया है. कोलंबिया दुर्घटना जांच बोर्ड ने पूरी दुर्घटना की जांच के बाद यानों की सुरक्षा के संबंध में 15 सिफारिशें की थीं. नासा के प्रमुख माइकल ग्रीफिन ने कहा कि डिस्कवरी यान प्रक्षेपण के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि पूरी जांच के बाद 13 जुलाई को इसके प्रक्षेपण का फ़ैसला किया गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||