|
डिस्कवरी से उड़ान के लिए यात्री तैयार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डिस्कवरी यान से बुधवार 13 जुलाई को अंतरिक्ष जानेवाले सभी सात यात्री अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के फ्लोरिडा अंतरिक्ष अड्डे पर पहुँच गए हैं. फ़रवरी 2003 में कोलंबिया अंतरिक्ष यान दुर्घटना के बाद नासा का ये पहला अंतरिक्ष अभियान है. अंतरिक्ष यात्री एंडी थॉमस ने पत्रकारों को बताया कि ढाई साल बाद यात्रियों का कोई दल यहाँ इकट्ठा हुआ है. उन्होंने कहा कि ये काफ़ी लंबा समय है और वक़्त आ गया है कि हम फिर से अंतिरक्ष यात्रा करें. चक्रवाती तूफ़ान के चलते होने वाली बारिश और तेज़ हवा से बचने के लिए अंतरिक्ष यात्रियों तय योजना से एक दिन पहले ही पहुँच गए हैं. डिस्कवरी यान को बुधवार के दिन स्थानीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजकर 51 मिनट पर छोड़ा जाएगा जब भारत में गुरूवार रात एक बजकर 29 मिनट बज रहा होगा. तैयारी पूरी
कोलंबिया दुर्घटना के बाद सुरक्षा प्रावधानों की जाँच के अलावा इस अभियान का मक़सद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ज़रूरी सामग्री पहुँचाना है. डिस्कवरी के कमांडर एलीन कॉलिंस ने कहा है कि उनके दल ने उड़ान के लिए पूरी तैयारी की है. एलीन कॉलिंस का कहना था कि हम सबकी उम्मीदों पर ख़रा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि दल के सदस्य ये जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे लोग अंतरिक्ष में जाकर ज़्यादा से ज़्यादा समय अंतरिक्ष में बिता सकते हैं और फिर चाँद पर वापस जा सकते हैं. कमांडर कॉलिंस का कहना था कि ये अभियान दुनिया को बेहतर बनाने की कोशिश है और ये अमरीका समेत पूरे विश्व के लिए ज़रूरी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||