BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 13 जुलाई, 2005 को 00:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डिस्कवरी के क्षतिग्रस्त टाइल्स अब दुरुस्त
डिस्कवरी
नासा को डिस्कवरी के सुरक्षित अभियान की उम्मीद है
प्रक्षेपण के कुछ घंटे पहले अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का डिस्कवरी यान थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे अब ठीक कर लिया गया है.

नासा के मुताबिक़ एक 'विंडो पैनल' के गिरने से डिस्कवरी के दो टाइल्सों को थोड़ा नुक़सान पहुँचा था.

डिस्कवरी यान का प्रबंधन देख रहीं एक वरिष्ठ अधिकारी स्टीफ़ेनी स्टील्सन ने कहा है कि अब सब कुछ ठीक कर दिया गया है और अब समय से यान का प्रक्षेपण हो सकता है.

डिस्कवरी यान का प्रक्षेपण बुधवार को होना है. फरवरी 2003 में कोलंबिया अंतरिक्ष यान दुर्घटना के बाद नासा का ये पहला अंतरिक्ष अभियान है.

तैयारी पूरी

डिस्कवरी यान बुधवार को केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से स्थानीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर छोड़ा जाएगा.

News image
डिस्कवरी से अंतरिक्ष में जाने वाले अंतरिक्ष यात्री पूरी तरह तैयार हैं

डिस्कवरी अंतरिक्ष यान 12 दिनों के अभियान पर जा रहा है और 25 जुलाई को यान केनेडी अंतरिक्ष केंद्र पर उतरेगा.

कोलंबिया दुर्घटना के बाद सुरक्षा प्रावधानों की जाँच के अलावा इस अभियान का मक़सद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ज़रूरी सामग्री पहुँचाना है.

कोलंबिया के सभी सातों अंतरिक्ष यात्री अभियान के बाद लौटते समय यान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण मारे गए थे. इनमें भारतीय मूल की कल्पना चावला भी शामिल थीं.

कोलंबिया हादसे से सबक सीखते हुए डिस्कवरी अभियान से जुड़े अधिकारियों ने दावा किया था कि डिस्कवरी यान अब तक का सबसे सुरक्षित अंतरिक्ष यान होगा.

मंगलवार को नासा के एक अधिकारी माइकल ग्रिफ़िन ने कहा था कि यह अभियान नासा के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा था कि यह अमरीका के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि यह अभियान सुरक्षित रहे.

ग्रिफ़िन ने दावा किया था कि उन्होंने वह सब चीज़े की है जो वे जानते हैं.

डिस्कवरी के कमांडर एलीन कॉलिंस ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि उनके दल ने उड़ान के लिए पूरी तैयारी की है. एलीन कॉलिंस का कहना था कि हम सबकी उम्मीदों पर ख़रा उतरने की कोशिश करेंगे.

उन्होंने कहा था कि दल के सदस्य ये जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे लोग अंतरिक्ष में जाकर ज़्यादा से ज़्यादा समय अंतरिक्ष में बिता सकते हैं और फिर चाँद पर वापस जा सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>