| डिस्कवरी से गिरे टुकड़ों की जाँच: नासा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि अंतरिक्ष यान डिस्कवरी की उड़ान के समय गिरे कुछ टुकड़ों की जाँच की जा रही है. मंगलवार को डिस्कवरी का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया था लेकिन उड़ान भरते समय यान से कुछ टुकड़े भी गिरे थे. ये पूरा घटनाक्रम वीडियो पर रिकॉर्ड किया गया है और नासा का कहना है कि इसकी गंभीरता पर विचार किया जाएगा. डिस्कवरी के सफल प्रक्षेपण के बाद अब उड़ान को लेकर चिंता ज़ाहिर की जा रही है. डिस्कवरी प्रक्षेपण के बाद अब अपनी कक्षा में पहुँच चुका है. नासा ने ढाई साल के बाद अपने पहले अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया है. कोलंबिया यान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अमरीका का ये पहला अंतरिक्ष अभियान है. डिस्कवरी अंतरिक्ष यान ने भारतीय समयानुसार आठ बजकर दस मिनट पर फ़्लोरिड़ा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी. अपनी 12 दिन की उड़ान में ये यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सामग्री पहुँचाएगा. इसके अलावा अंतरिक्ष यात्री 2003 में कोलंबिया यान के दुर्घटानग्रस्त होने के बाद अपनाए गए सुरक्षा इंतज़ामों की जाँच भी करेंगे. इससे पहले 13 जुलाई को ईंधन सेंसर में समस्या के चलते डिस्कवरी की उड़ान रद्द कर दी गई थी. क़ैमरे से नज़र नासा का कहना है कि उसने कोलंबिया दुर्घटना से बहुत कुछ सीख़ा है. इस दर्घटना में सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई थी. डिस्कवरी यान के कक्षा में पहुँचने की प्रकिया पर नज़र रखने के लिए नासा ने ज़मीन और हवा में 100 से ज़्यादा क़ैमरे लगाएँ हैं. यान के प्रबंधकों को उम्मीद है कि उड़ान के छठे दिन तक वो सब तस्वीरों के बारे में जानकारी हासिल कर लेंगे. अंतरिक्ष यात्री आइलीन कॉलिंस ने उड़ान के कुछ देर बाद हुई बातचीत में उड़ान को सफल बनाने के लिए सबका शुक्रिया अदा किया. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने डिस्कवरी की उड़ान को टेलीविज़न पर देखा. अपने बयान में उन्होंने नासा के कर्मचारियों को अंतरिक्ष अभियान को फिर से शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया. डिस्कवरी यान सात अगस्त को केनेडी अंतरिक्ष केंद्र में वापस पहुँचेगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||