|
डिस्कवरी की मरम्मत पूरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष यान डिस्कवरी की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है और मरम्मत का काम अंतरिक्ष वैज्ञानिक स्टीफ़न रॉबिन्सन ने किया. डिस्कवरी से अंतरिक्ष में गए यात्रियों में से दो सोईची नोगूची और स्टीफ़ेन रॉबिन्सन यान से बाहर निकले. इसके बाद स्टीफ़न रॉबिन्सन यान के निचले हिस्से में गए और ये नाज़ुक काम पूरा किया. उन्होंने टाइलों को बीच फंसे टुकड़ों को हटाया. प्रक्षेपण के समय डिस्कवरी के ईंधन टैंक से दो टुकड़े गिर गए थे. अंतरिक्ष यान में ताप से बचाने के लिए लगाए गए टाइल के बीच से ये टुकड़े गिरे थे. नासा का कहना था कि तीन सेंटीमीटर के ये टुकड़े प्रक्षेपण के समय टाइलों के बीच से गिरे थे. अमरीकी अंतरिक्ष केंद्र नासा के इंज़ीनियर इस बात को लेकर चिंतित थे कि इस टुकड़े के गिरने के कारण पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते समय डिस्कवरी यान को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और उसका तापमान बढ़ सकता है. अंतरिक्ष यात्री स्टीफ़ेन रॉबिन्सन को यान की मरम्मत करने के लिए क्या करना है, इसके लिए उन्हें 12 पन्नों के ईमेल के ज़रिए निर्देश भेजे गए थे. नासा के वरिष्ठ अधिकारी पिछले तीन दिनों से डिस्कवरी की मरम्मत के बारे में विचार-विमर्श कर रहे थे. कोलंबिया हादसे के बाद नासा के अधिकारी ज़्यादा सावधानी बरत रहे हैं. ढाई साल पहले कोलंबिया यान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सातों अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई थी. कोलंबिया हादसे के क़रीब ढाई साल बाद डिस्कवरी का प्रक्षेपण 26 जुलाई को किया गया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||